*🗓*आज का पञ्चाङ्ग*🗓*
*🎈दिनांक - 26 जनवरी 2026*
*🎈 दिन- सोमवार*
*🎈 विक्रम संवत् - 2082*
*🎈 अयन - दक्षिणायण*
*🎈 ऋतु - शरद*
*🎈 मास - माघ मास*
*🎈 पक्ष - शुक्ल पक्ष*
*🎈तिथि- अष्टमी 21:17:17* तक तत्पश्चात नवमी*
*🎈 नक्षत्र - अश्विनी 12:31:47 तक तत्पश्चात् भरणी*
*🎈 योग - साध्य 09:10:18*pm तक तत्पश्चात् शुभ*
*🎈करण - विष्टि भद्र 10:16:09 तक तत्पश्चात् बव*
*🎈राहुकाल -हर जगह का अलग है-
शून्स 8:46:am to 10:06 am तक (नागौर राजस्थान मानक समयानुसार)*
(राहुकाल वह समय होता है जिसमे किसी भी नये अथवा शुभ कार्य प्रारम्भ करने से बचना चाहिए।)
*🎈चन्द्र राशि- मेष till 16:43:50
*🎈चन्द्र राशि - वृषभ from 16:43:50*
*🎈सूर्य राशि- मकर *
*🎈
सूर्योदय-07:24:39am*
*🎈सूर्यास्त - 18:09:41pm*
*(सूर्योदय एवं सूर्यास्त ,नागौर राजस्थान मानक समयानुसार)*
*🎈दिशा शूल- पश्चिम दिशा में*
( किसी भी विशेष कार्य हेतु दिशा शूल वाली दिशा में जाने से बचना चाहिए, यद्यपि यदि उसी दिन जाकर उसी दिन लौटना हैं, अथवा व्यवसाय के दृष्टिकोण से प्रतिदिन जाना ही पड़ता है तो प्रभाव कम हो जाएगा, फिर इस पर विचार करने की आवश्यकता नही है, यदि किसी कारण वश दिशा शूल में जाना ही पड़े तो सूर्योदय से पूर्व निकलना श्रेयस्कर होता है, अन्यथा एक दिन पूर्व प्रस्थान रखकर भी निकला जा सकता हैं।)
*🎈ब्रह्ममुहूर्त - 05:38 ए एम से 06:31 ए एम*(नागौर राजस्थान मानक समयानुसार)*
*🎈अभिजित मुहूर्त- 12:26 पी एम से 01:09 पी एम*
*🎈 निशिता मुहूर्त - 12:21 ए एम, जनवरी 27 से 01:14 ए एम, जनवरी 27*
*🎈रवि योग- 06:37 ए एम, जनवरी 27 से 08:08 ए एम, जनवरी 27*
*🎈 व्रत एवं पर्व- ... अष्टमी व्रत*
*🎈विशेष माघ मास महात्म्य *
माघ मास प्रयागराज में कल्पवास चल रहा है*
🌺 माघ गुप्त नवरात्रि 2026 🌺
(दस महाविद्याओं की उपासना)
🔸 19 जनवरी – माँ काली
🔸 20 जनवरी – माँ तारा
🔸 21 जनवरी – माँ त्रिपुरसुंदरी (षोडशी)
🔸 22 जनवरी – माँ भुवनेश्वरी
🔸 23 जनवरी – माँ भैरवी
🔸 24 जनवरी – माँ छिन्नमस्ता
🔸👉 25 जनवरी – माँ धूमावती
🔸 26 जनवरी – माँ बगलामुखी
🔸 27 जनवरी – माँ मातंगी
🔸 28 जनवरी – माँ कमलात्मिका
✨ गुप्त नवरात्रि में साधना, मंत्र-जप और तप का विशेष महत्व होता है।
🙏 जय माँ आदिशक्ति
🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴
*🛟चोघडिया, दिन🛟*
नागौर, राजस्थान, (भारत)
मानक सूर्योदय के अनुसार।
*🛟चोघडिया, रात्🛟*
🚩*श्रीगणेशाय नमोनित्यं*🚩
🚩*☀जय मां सच्चियाय* 🚩
🌷 ✍️💥गुप्त नवरात्रि माघ💥
#🌕 👉 👉🦚❤️💐 🌼🪔🌷❤️💐🌼🪔❤️💐👉 ✍️ ★√*🛡️🌹
⏳🙏 खीर का प्रसाद — सुख, सौभाग्य और शांति का अत्यंत कोमल शास्त्रीय उपाय 🙏
✨ एक छोटा-सा प्रयोग… और उसका प्रभाव जीवनभर साथ निभाता है ✨
शास्त्रों में कन्या को साक्षात देवी का स्वरूप माना गया है।
जब हम निष्काम भाव से कन्याओं को प्रसाद अर्पित करते हैं, तो वह कर्म केवल दान नहीं रहता — वह संतुलन, सौहार्द और मंगल ऊर्जा का संचार बन जाता है।
🌸 उपाय क्या है?
👉 लगातार 21 शुक्रवार तक
👉 9 वर्ष से कम आयु की 5 कन्याओं को
👉 खीर और मिश्री का प्रसाद प्रेमपूर्वक अर्पित करें।
🕊️ इस प्रयोग का भावार्थ
यह उपाय किसी ग्रह को “दबाने” का नहीं,
बल्कि घर के वातावरण को शीतल, मधुर और स्थिर करने का है।
🌼 संभावित लाभ (अनुभव आधारित)
✔️ परिवार में आपसी प्रेम और सामंजस्य
✔️ अनावश्यक तनाव और कलह में कमी
✔️ स्त्री-सम्मान और करुणा का विकास
✔️ घर में स्थायी सुख-शांति की अनुभूति
⚠️ महत्वपूर्ण मर्यादा
• प्रसाद शुद्धता और श्रद्धा से तैयार हो
• कन्याओं को आदर सहित बैठाकर खिलाएँ
• किसी प्रकार का दिखावा या अहंकार न हो
• यह उपाय विश्वास और भाव से फलित होता है, भय से नहीं
🌺 याद रखें
कई बार बड़े संकटों का समाधान
छोटे, कोमल और सात्त्विक कर्मों में छिपा होता है।
यदि यह उपाय आपको स्पर्श करे —
तो इसे सहेजिए, अपनाइए और अनुभव साझा कीजिए 🙏
✨ इस शुक्रवार से प्रारंभ करें
🙏(शास्त्रसम्मत | व्यवहारिक मार्गदर्शन)
〰〰🌼〰〰🌼〰〰🌼〰〰🌼〰
. 💥“ज्ञान ही सच्ची संपत्ति है।
बाकी सब क्षणभंगुर है।”💥
🌼 ।। जय श्री कृष्ण ।।🌼
💥।। शुभम् भवतु।।💥
♨️ ⚜️ 🕉🌞 🌞🕉 ⚜🚩
अगर आपको हमारा पंचांग नियमित चाहिए तो आप मुझे फॉलो करे
https://whatsapp.com/channel/0029Va65aSaKrWR4DbSSCq0r
♨️ ⚜️ 🕉🌞 🌞🕉 ⚜🚩
🔱🇪🇬जय श्री महाकाल सरकार 🔱🇪🇬 मोर मुकुट बंशीवाले सेठ की जय हो 🪷*
▬▬▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ
*♥️~यह पंचांग नागौर (राजस्थान) सूर्योदय के अनुसार है।*
*अस्वीकरण(Disclaimer)पंचांग, धर्म, ज्योतिष, त्यौहार की जानकारी शास्त्रों से ली गई है।*
*हमारा उद्देश्य मात्र आपको केवल जानकारी देना है। इस संदर्भ में हम किसी प्रकार का कोई दावा नहीं करते हैं।*
*राशि रत्न,वास्तु आदि विषयों पर प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं अतः संबंधित कोई भी कार्य या प्रयोग करने से पहले किसी संबद्ध वि12:19 ए एम, जनवरी 19 से 01:12 ए एम, जनवरी 19शेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें...*
*♥️ रमल ज्योतिर्विद आचार्य दिनेश "प्रेमजी", नागौर (राज,)*
*।।आपका आज का दिन शुभ मंगलमय हो।।*
🕉️📿🔥🌞🚩🔱ॐ 🇪🇬🔱







