सिंदूर शौर्य रैली का आयोजन 22 को
मातृशक्ति की सहभागिता का आह्वान
नागौर जिला मुख्यालय पर भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर में के कारण से सेना के प्रति गौरव व श्रद्धा का भाव जागरण करने के लिए सिंदूर शौर्य रैली का आयोजन किया जाएगा। नागौर के विभिन्न सामाजिक संगठन व मातृ शक्ति संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में इस कार्यक्रम का आयोजन होगा। 22 मई को होने वाली इस रैली का शुभारंभ शहर के हृदय स्थल बंशी वाला मंदिर से होगा। सवेरे 8:15 बजे से आयोजित इस कार्यक्रम का समापन एमडीएच पार्क में होगा। सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश भाटी व मांगीलाल बंसल के मार्गदर्शन में जागरूक महिलाओं की आयोजित बैठक में इसका निर्णय लिया गया। इसके तहत इस कार्यक्रम के संयोजक के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता नीलू खङलोया संयोजक व सुनिता सिद्ध को सह संयोजक का दायित्व दिया गया। इस अवसर पर इंदुमति चौधरी, कमला चारण, साधना अपूर्वा, मंजु जैन, वर्षा स्वामी, माया सांखला, रेखा रांकावत, अनुपमा उपाध्याय, पुखराज सांखला व पियूष लोमरोङ सहित अनेक मातृ शक्ति की उपस्थिति रही।