80 बालिकाओं को किया पोशाकों का वितरण
नागौर, श्रीमती रतन बहन राजमल चौधरी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नागौर में जरूरतमंद 80 बालिकाओं को पोशाक का वितरण तेजमल अभयमल लोढ़ा परिवार की तरफ से किया गया।। इस अवसर पर सभापति मीतू बोथरा, भामाशाह अभयमल लोढ़ा, ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी , अनिता बागड़ी ,संस्था के अध्यक्ष गौतम चंद कोठारी ,रीजन 5 अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल कुमार बांठिया, पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र कुमार जैन,
,सचिव विमलेश समदड़िया ,सदस्य तिलोकचंद देवड़ा, गवर्निंग कॉन्सिल सदस्य प्रमिल नाहटा सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद था।