31 साल बाद गुरुदेव का मंगल प्रवेश, सभापति ने लिया आशीर्वाद
नागौर 4 जुलाई/ शहर की पावन धरा पर 31 साल बाद गुरुदेव श्रीमद् विजय नित्यानंद सूरीष्वरजी महाराज साहेब का मंगल प्रवेश पर नगर सभापति मीतू बोथरा और बीजेपी जिला अध्यक्ष सहित अन्य ने
नागौर रेल्वे स्थित चंद्र प्रभु मंदिर में दर्शन कर आशिर्वाद लिया।
इस दौरान जिला अध्यक्ष रामधन
पोटलिया, पूर्व जिला अध्यक्ष रामनिवास सांखला, पार्षद नवरत्न बोथरा, प्रमिल नाहटा, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता महावीर सिंह सांधू सहित अन्य उपस्थित रहें।
शुक्रवार सुबह 8:15 बजे गुरूदेव श्रीमद् विजय नित्यानंद सूरीष्वर जी महाराज का नागौर शहर में मंगल प्रवेश होगा. शुक्रवार को गुरुदेव रावन का चबूतरा से पुराना अस्पताल, नया दरवाजा, भूत नाथ मंदिर, माही दरवाजा, सुराना की बगीची होते हुए बारला जैन मंदिर आयेंगे. इस दौरान बीजेपी जिला अध्यक्ष पोटलिया और सभापति बोथरा ने बीजेपी के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से गुरुदेव के मंगल प्रवेश में आने की अपील की. वहीँ सभापति बोथरा ने गुरुवार को सभी चौराहों की सफाई अभियान का निरीक्षण करते हुए कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए. इस दौरान शहर के कलेक्ट्रेट सर्किल, रेल्वे सर्किल, अहिंसा सर्किल, परशुराम सर्किल, विजय वल्लभ चौक सहित शहीद स्मारकों को शीतल जल से धुलाया गया।