लायंस क्लब द्वारा मानसिक स्वास्थ्य पर परिचर्चा
रतन बहन उच्च माध्यमिक विद्यालय में लायंस क्लब द्वारा मानसिक स्वास्थ्य पर एक व्याख्यान व परिचर्चा रखारखी गई । इस अवसर पर इस विषय की विशेषज्ञ सुश्री सुरभि कत्याल ने इस संदर्भ में विद्यालय की बच्चियों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया । प्रश्नोत्तरी के माध्यम से उन्हें इस क्षेत्र के बारे में अवगत कराया तथा अपने मानसिक स्वस्थ को ठीक कैसे रखा जाता इस पर परिचर्चा भी की गई ।
इस उपलक्ष्य में लायंस क्लब की अध्यक्ष डॉ पूर्णिमा कत्याल ने भी अपने उद्घोषणा भाषण में अपने विचार रखे तथा पूर्व प्रांत पाल जेठमल गहलोत ने भी बच्चों को आशीर्वचन दिए।
इस अवसर पर लायंस क्लब सदस्य सनत कानूनों, विजय सोनी।, संजय गोयल, नवीन सोनी , रमेश सोनी, प्रेमिल नाहटा संतोष शर्मा तथा अन्य सदस्य उपस्थित रहे। क्लब के सचिव राजेश रावल ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया।