*सड़क सुरक्षा समिति की जिला स्तरीय बैठक आयोजित*
नागौर : 24 जुलाई 2025 : जिला सड़क सुरक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक आज जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में जिला कलेक्टरेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिले में सड़क सुरक्षा की वर्तमान स्थिति, दुर्घटनाओं की रोकथाम, राहत एवं बचाव की तैयारियों सहित विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
जिला कलेक्टर ने बैठक को संबोधित करते हुए उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप सड़क सुरक्षा से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के एवं नागरिक सुरक्षा के लिए प्रभावी रणनीति बनाकर सभी विभागों को आपस में समन्वय बनाकर कार्य करना होगा ।
कलेक्टर पुरोहित ने पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम तथा घायलों का शीघ्रतम उपचार सुनिश्चित करने के लिए तालमेल बनाकर कार्य करने को कहा । उन्होंने टोल सड़कों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह हाइवे सेवा, पेट्रोलिंग वाहन, बचाव एंबुलेंस तथा क्रेन से संबंधित सभी सुविधाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित करें । उन्होंनेक्ष चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क दुर्घटनाओं के मामलों में गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को शीघ्र चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराकर मृत्यु दर में कमी लाने के प्रयास करें ।
बैठक में जिला कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों से कहा कि वह सड़क सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं एवं निर्देशों का तत्परता से पालन सुनिश्चित करें ताकि जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और आमजन का जीवन सुरक्षित बनाया जा सके।
बैठक मे जिले के स्वास्थ्य विभाग, परियोजन विभाग, शिक्षा विभाग, विद्युत विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी तथा सभी संबंधित विभागों के ब्लॉक स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे ।