Type Here to Get Search Results !

लड़कियों को मिलेगी 2लाख की सहायता राशि

 लड़कियों को मिलेगी 2 लाख की सहायता राशि

*बेटी बनी अभिमान - नागौर में लाड़ो प्रोत्साहन योजना ने रचा सशक्तिकरण का अध्याय, मुख्यमंत्री की अभिनव पहल से हो रहा सशक्तिकरण*




नागौर : 25 जुलाई 2024 : सरकार की लाड़ो प्रोत्साहन योजना ने नागौर जिले में समाज की सोच को नई दिशा दी है। योजना के अंतर्गत वंचित परिवारों में जन्म लेने वाली बालिकाओं को कूल डेढ़ लाख रुपए की राशि प्रदान की जाती है। यह योजना न सिर्फ बेटियों के आर्थिक भविष्य को संबल देती है, बल्कि परिवारों को बेटी को समान अधिकार और अवसर देने के लिए प्रेरित भी करती है।

इस योजना का संचालन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में महिला अधिकारिता विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा किया जा रहा है। प्रदेश में योजना की सफलता के पीछे मुख्यमंत्री की सराहनीय सोच का महत्वपूर्ण योगदान है‌ , उनका कहना है कि "बेटियों के सम्मान और सशक्तिकरण के बिना समाज की प्रगति अधूरी है। लाड़ो प्रोत्साहन योजना’ राजस्थान की बेटियों के उज्ज्वल भविष्य की नींव है। बेटियों के जन्म को लेकर हमारी सरकार हर बेटी के जन्म को उत्सव मानती है, और हम हर गरीब परिवार की बेटी को आर्थिक सुरक्षा देकर उसे पढ़ाई, स्वास्थ्य और आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर करना चाहते हैं।"

*यह है योजना के लाभ :-*

लाडो प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत पात्र चिकित्सा संस्थानों में जन्म लेने वाली बालिकाएं तथा राजकीय विद्यालयों / राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों / शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत बालिकाओं को लाभान्वित किया जाता है । यह योजना प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में 01 अगस्त 2024 से लागू की गई। योजना के अन्तर्गत 07 किश्तो के माध्यम से 1.50 लाख रूपये राशि का सम्पूर्ण भुगतान लाभार्थी के बैंक खाते मे ऑनलाईन प्रक्रिया द्वारा किया जाता है‌।‌  योजना की कुल राशि का आवंटन लाभान्वित होने वाली बालिकाओं को निम्न प्रकार से किया जाता है :- 
1). प्रथम किश्त ₹2500 - पात्र चिकित्सा संस्थानों में बाालिका जन्म पर । 
2). द्वितीय किश्त ₹2500 - बालिका के एक आयु एक वर्ष पूर्ण होने पर एवं समस्त टीकाकरण पर । 
3). तृतीय किष्त ₹4000 - राजकीय विद्यालय /राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय में बालिका के प्रथम कक्षा में प्रवेश पर । 
4). चतुर्थ किश्त ₹5000 - राजकीय विद्यालय/राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय में बालिका के कक्षा 6 में प्रवेश पर ।  
5). पंचम किश्त ₹10000 - राजकीय विद्यालय/राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय में बालिका के कक्षा 10 में प्रवेश पर । 
6). षष्ठ किश्त ₹25000 - राजकीय विद्यालय/राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय में बालिका के कक्षा 12 में प्रवेश पर । 
7). सप्तम किश्त ₹100,000 - सरकार से मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों से स्नातक परीक्षा उतीर्ण करने एवं 21 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर । 
योजना की प्रथम दो किश्तो का भुगतान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा तृतीय किश्त का भुगतान स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा किया जाता है ।‌

*नागौर में योजना की प्रगति पर एक नजर*

अगस्त 2024 मे योजना की शुरुआत से लेकर वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंत तक जिले भर में कूल 5503 बालिकाओं को योजना के तहत लाभान्वित किया गया ।  वहीं चालू वित्तीय वर्ष 2025-26  में अब तक जिले भर में कुल 1429 बालिकाओं को लाभान्वित किया जा चुका है, जिनको लगभग 36 लख रुपए की राशि हस्तांतरित की जा चुकी है। इस बढ़ते आंकड़े से स्पष्ट है कि योजना को लेकर लोगों में जागरूकता और विश्वास बढ़ा है । 

जिला महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक जितेंद्र शर्मा ने बताया कि योजना का लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया ऑनलाइन है जिसको काफी सरल और पारदर्शी बनाया गया है, जिसके कारण आवेदक को योजना के लिए आवेदन करना बहुत आसान हो गया है । 

*बदलती सोच, बदलते हालात*

 मुख्यमंत्री के नेतृत्व में महिला कल्याण योजनाओं को राज्य भर में प्राथमिकता दी जा रही है। चाहे वह लाड़ो प्रोत्साहन योजना हो या मुख्यमंत्री बालिका सशक्तिकरण अभियान, व्यतीत हो रहा है कि राजस्थान में बेटियों को सशक्त करने की दिशा में एक सकारात्मक सामाजिक आंदोलन चलाया जा रहा है। आमजन में योजना के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न अभियान चलाए जा रहे है, जिनके अंतर्गत पंचायत स्तर पर शिविरों  आयोजित किया जा रहे हैं,  स्कूलों में संवाद कार्यक्रम रखे जा रहे हैं, महिला ग्राम स्वयंसेविकाओं द्वारा घर-घर जानकारी का प्रचार किया जा रहा है जिसमें आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी ली जा रही है । 

जिला प्रशासन और महिला अधिकारिता विभाग, नागौर ने अगले छह महीनों में प्रत्येक पात्र बालिका को योजना से जोड़ने का लक्ष्य रखा है। साथ ही बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य और आत्मरक्षा से जुड़ी योजनाओं का समन्वय करके एक व्यापक बदलाव की दिशा में कार्य किया जाएगा। लाड़ो प्रोत्साहन योजना सिर्फ आर्थिक सहायता नहीं बल्कि एक सामाजिक क्रांति है । नागौर ज़िला बेटियों के लिए सुरक्षित, सशक्त और सम्मानजनक भविष्य की ओर अग्रसर है। नागौर अब गर्व से कहता है, बेटी है तो भविष्य है!
vipul



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad