भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन 8 अगस्त को
तीसरी बार होगा बड़ा धार्मिक आयोजन
नागौर //धार्मिक उत्सव आयोजन समिति के बैनर तले नागौर शहर में तीसरी बार कावड़ यात्रा का आयोजन आगामी 8 अगस्त को होगा। इस आयोजन को लेकर शहर के विभिन्न धार्मिक संगठनों एवं समाजसेवी कार्यकर्ताओं की बैठक शानेश्वर महादेव मंदिर शिवबाड़ी में आयोजित की गई। बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सूरजमल भाटी ने कहा कि इस भव्य आयोजन को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु 27 जुलाई को शाम 5 बजे शिवबाड़ी महादेव मंदिर प्रांगण में कावड़ यात्रा हेतु पोस्टर का विमोचन कार्यक्रम एवं कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी। इस बैठक में लोकेश टाक सुनील सांखला सेवा भारती के नागर चंद्र भार्गव धार्मिक उत्सव आयोजन समिति के पुखराज सांखला विश्व हिंदू परिषद के रामेश्वर सारस्वत मेघराज राव जंवरीलाल भट्ट नीलू खरलोया अनुपमा उपाध्याय पुनीता तिवारी मंजू शर्मा बजरंग दल के धीरज कोठारी रंजीत देवड़ा कैलाश शर्मा लायंस क्लब के दिलीप पित्ती मुरलीमनोहर सोलंकी कमल भाटी डी सेवन डोर संस्था के सुखदेव मनिहार मुकुंद सेन सूरज शर्मा दिलीप भोजक गिरिराज चंडाक ओमप्रकाश श्रीमाली सहित सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।