बर्फानी बाबा की झांकी 4 अगस्त को
नागौर // हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रावण माह के अंतिम सोमवार 4 अगस्त 2025 को शाम 7 बजे प्रतापसागर पाल पर स्थित बदलेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में विशाल बर्फानी बाबा की झांकी का आयोजन होगा।
आयोजन को लेकर आयोजन समिति की शनिवार को एक बैठक की जिसमे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई, यह वार्षिक बर्फानी बाबा झांकी का 19 वां आयोजन होगा पिछले 18 सालों से यह सिलसिला निरन्तर चलता आ रहा है जिसमे शहर के हजारों श्रद्धालु बर्फानी बाबा के दर्शन करने आते है।
इस आयोजन की शुरुआत 11 बर्फ की सिलाओ से किया गया जो अब 151 सिलाओ तक पहुच गया है।
आज की बैठक में नगरपरिषद की सभापति मीतू बोथरा, पार्षद नवरतन बोथरा, नृत्यगोपाल मित्तल, मुरली पुरोहित, विष्णुदत्त बोहरा, विमल समदड़िया, आनंद पुरोहित, ओमप्रकाश सोनी, चंद्रशेखर वर्मा, अशोक कांगसिया, योगेंद्र बोहरा सहित आयोजन समिति सदस्य उपस्थित रहे।