Type Here to Get Search Results !

डां भीमराव अम्बेडकर कोलोनी बालवा रोड़ मैं मंत्रोचार के साथ किया पौधारोपण

डां भीमराव अम्बेडकर कोलोनी बालवा रोड़ मैं मंत्रोचार के साथ किया पौधारोपण 
Vraksharopn


डां भीमराव अम्बेडकर कोलोनी बालवा रोड़ में वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत पौधारोपण किया गया, कार्यक्रम के दौरान लघु उद्योग भारती के भोजराज सारस्वत ने कहा कि पौधारोपण का उद्देश्य केवल पौधों को रोपित करना ही नहीं, बल्कि उनकी सुरक्षा करना भी है। पौधारोपण अभियान से पर्यावरण संरक्षण के साथ ही भविष्य में आने वाली पीढ़ी को शुद्ध वातावरण मिलेगा।
प्रशासनिक अधिकारी बी एम व्यास ने बताया कि वृक्षारोपण किसी के कहने या लक्ष्य के अनुसार बाध्यता करने वाले कार्य नहीं है। यह आने वाली पीढ़ी व समय की जरूरत है। इसलिए व्यक्तिगत रुचि लेते हुए पौधारोपण किया जाए।
कोलोनी अध्यक्ष रामप्रकाश बिशु ने कहा कि अभियान के चलते प्रदेश निरतंर हरा-भरा हो रहा है। यह हम सबका नैतिक दायित्व है कि हम आने वाली पीढ़ियों को शुद्ध वातावरण दें।

पार्षद गोविंद कड़वा ने बताया कि वृक्षारोपण का मतलब केवल पर्यावरण संरक्षण ना होकर हम सबका सामाजिक एवं आर्थिक विकास भी है वृक्षारोपण में सभी लोग अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण  में भी अपना योगदान दें।
लायन्स क्लब की अध्यक्ष पूर्णिमा कात्याल ने बताया कि पौधौ का बच्चों की पालना पोषण करे और हर नागरिक को कम से कम दो पौधे जरूर लगाने चाहिए 
इस अवसर पर स्थाई लोक अदालत के सदस्य बलवीर खुडखुडिया, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के अध्यक्ष रामप्रकाश बिशु ,आवासन मंडल के परियोजना अभियंता कनिष्ठ धीरेन्द्र प्रजापत, करण राजपुरोहित, सुनिल ढाका, जितेन्द्र बेंदा, भागीरथ,आवड़दान, गोपाल,संजय जोशी, बीजाराम, भागीरथ लुहार, निर्मल पुनिया, लिखमाराम, अविनाश जोशी, रोहित, राजेश,चेनाराम, देवेन्द्र ,मनीष, बजरंग, ओमप्रकाश, राजाराम, सुरेश, करण, प्रकाश,अमन,लवली, इन्द्रा चौधरी, इन्द्रा बिश्नोई, शोभा सहित कोलोनीवासी उपस्थित थे

vipul

[27/07] Lucky Prime News: हरियाली तीज पर डां भीमराव अम्बेडकर कोरोनी में कार्यक्रम आयोजित 
teej



डां भीमराव अम्बेडकर कोलोनी बालवा रोड़ नागौर में हरियाली तीज के अवसर पर कोलीनी की महिलाओं  द्वारा कोरोनरी के  पार्क में कार्यक्रम आयोजित किया गया। महिलाओं ने तीज माता  की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर सभी सुहागन महिलाओं ने हरे,पीले लाल रंग के वस्त्र और चूड़ियां  पहनकर श्रृंगार किया। महिलाओं ने पार्क में झूलों का आंनद लिया, महिलाओं ने भोले बाबा के गीत गाकर अपने पति की लंबी आयु की कामना की। पारसकंवर ने  सभी महिलाओं को प्रसाद वितरण किया ,सुगन कंवर ने सभी महिलाओं को सुहाग का सामान उपहार स्वरूप प्रदान किया। इस अवसर पर  पारस कंवर, पूनम कंवर , लक्ष्मी कंवर, सुनिता राठौड़, मीनू कंवर, दुर्गा देहरा, सुगन कंवर , कौशल्या कंवर, नन्दिनी राठौड़, अर्पिता , अंकिता, भरत, हिमांशी, लक्ष्यराज , युवान, चेतन, सहित महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad