महावीर इंटरनेशनल यूथ विंग नागौर ने किया बेबी किट का वितरण
महावीर इंटरनेशनल यूथ विंग नागौर द्वारा आज पुराने राजकीय सरकारी अस्पताल में अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीर अनिल कुमार बांठिया की उपस्थिति में 50 बेबी किट का वितरण नवजात शिशुओं को किया गया इस अवसर पर यूथ विंग अध्यक्ष वीर धीरज सकलेचा,उपाध्यक्ष वीर आकाश बांठिया वीर पीयूष ललवानी,सदस्य रितेश अग्रवाल(ca), विकास पित्ती(ca ),विष्णुकांत भट्टड (ca)वह वार्ड इंचार्ज मंजू परिहार व अन्य नर्सिंग स्टाफ इस अवसर पर मौजूद थे। आज यूथ विंग में तीन नए सदस्यीय बने तीनों ca है