हरियालो राजस्थान की मुहिम के तहत नागौर एग्रीकल्चर इनपुट्स डीलर समिति द्वारा किया गया वृक्षारोपण
आज दिनाक 28जुलाई 2025 कों नागौर में हरियालो राजस्थान की मुहिम पर आयोजित कार्यक्रम नागौर एग्रीकल्चर इनपुट्स डीलर समिति द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में सयुक्त निदेशक कृषि विभाग हरीश महेरा व विशिष्ट अतिथि सहायक कृषि निदेशक शंकरराम सियाग एव कृषि विभाग के अधिकारी सोयपालसिंह कृषि अनुसंधान अधिकारी, देवेंद्र सिंह राठौड़ व प्रशासनिक अधिकारी,डॉक्टर प्रभुसिंह उपस्थिति रहे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में नागौर एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्यनारायण तंवर कोषाध्यक्ष मनोज कचौलिया मौजूद रहे संस्था के संरक्षक प्रेमराज तंवर अतिथि के रुप मौजूद रहे इस अवसर पर संयुक्त निर्देशक हरीश जी महेरा ने पेड़ो के महत्व के बारे में बताया साथ में कैसे जीवन में हरियाली के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और राजस्थान सरकार के इस कार्यकम में हर व्यक्ति को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील कि समिति के संरक्षक प्रेमराज तंवर ने कहा के वृक्षारोपण से पर्यावरण को बेहतर बनाना है तथा आने वाली पीढ़ी के स्वस्थ और हरा भरा वातावरण तैयार करना है इस अवसर पर सहायक कृषि निर्देशक शंकर राम सियाग ने राजस्थान सरकार के पर्यावरण संरक्षण कि दिशा में एक सराहनाएं पहल की गई है , एव रोटरी क्लब के सदस्य भंवर लाल तंवर, परमाराम काला, पूरणमल बेनीवाल पवन काला ने भी पौधारोपण किया गया, इसके साथ में यूनियन के सदस्यो में शामिल नरेन्द्र कच्छवा ,राजेंद्र तंवर, ललित भाटी हंसराज टांक वे रामस्वरूप ढाका आदि मौजूद रहे ।