Type Here to Get Search Results !

भारत विकास परिषद् शाखा नागौर द्वारा पौधरोपण कर प्रकृति वंदन का दिया संदेश

 भारत विकास परिषद् शाखा नागौर द्वारा पौधरोपण कर प्रकृति वंदन का दिया संदेश

podh

भारत विकास परिषद् शाखा नागौर द्वारा पर्यावरण संरक्षण प्रकल्प के अंतर्गत हाउसिंग बोर्ड स्थित शिवाजी उद्यान में पौधरोपण कर प्रकृति वंदन का संदेश दिया गया।
परिषद् के नागौर शाखा उपाध्यक्ष खींवराज टाक ने जानकारी देते हुए बताया कि नागौर शाखा द्वारा शिवाजी उद्यान में कुल 21 पौधे लगाए गए। पौधरोपण का शुभारंभ परिषद् के प्रांतीय समन्वयक नृत्य गोपाल मित्तल ने वृक्षराज महाराज की पूजा अर्चना कर पौधों के मंगल तिलक लगाकर की। वरिष्ठ सदस्य भोजराज सारस्वत ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ वृक्ष का पूजन किया।पीपल,वटवृक्ष,नीम,शहतूत,खारी बिदाम,शीशम मीठा नीम आदि पेड़ परिषद सदस्यों द्वारा लगाए गए।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्रोफेसर भवानी शंकर रांकावत,हरिराम धारणिया,संरक्षक आनंद अग्रवाल,अध्यक्ष रामानुज मालाणी सचिव सुभाष ललवाणी,चरण प्रकाश डागा,रवि प्रकाश सोनी,योगेश सरवाडिया,नरेंद्र सोनी,मनोज जैन,सागर सर्वा,सत्यनारायण वैष्णव और लालचंद टाक उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad