पीड़ित गोवंश के बीच मनाया जन्मोत्सव
सैकड़ों गोवंश की अब तक बचाई जान- राष्ट्रीय प्रभारी
गौतस्करों से लड़कर, जान जोखिम में डालकर निभाया धर्म
कामधेनु सेना के राष्ट्रीय प्रभारी श्रवण सैन ने अपना 30 वां जन्मोत्सव महामण्डलेश्वर कुशालगिरी महाराज के सानिध्य व पीड़ित गोवंश के बीच धूम धाम से मनाया।
इस दौरान सैन ने महामण्डलेश्वर कुुशालगिरी व मंहत मुरलीराम महाराज को आशीर्वाद स्वरूप मिठाई व दक्षिणा भेन्ट कर आशीर्वाद लिया।
राष्ट्रीय कार्यालय नागौर द्वारा बताया गया कि प्रभारी सैन ने पीड़ित गोवंश के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर अब तक करीब सैकड़ों गोवंश को राहत की सांस दी, गोतस्करों से लड़कर,गोवंश के लिए प्रशासन से लड़कर अपना धर्म गोवंश के प्रति अपना धर्म निभाते रहते है।
सैन ने बताया कि महामण्डलेश्वर कुशालगिरी महाराज के आदेशानुसार व आशीर्वाद से गोवंश की सेवा करते रहते है सभी कामधेनु सैनिकों से अपील करता हूँ कि अपना जन्मोत्सव पीड़ित गोवंश के बीच मनाकर अपनी श्रद्धा अनुसार गोवंश को चारा खिलाकर गो सेवा करें क्योंकि इससे हमारी संस्कृति व आने वाली पीढ़ी को शिक्षा मिले ।
इस दौरान अनेक जगह से आये कामधेनु सेना के पदाधिकारीयों ने राष्ट्रीय प्रभारी सैन को जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दी।