भगवान की शांतिधारा व पूजा-अर्चना करी
सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा दशलक्षण पर्व के दूसरे दिन उत्तम मार्दव धर्म की विशेष पूजा की गई। यह जानकारी समाज के रमेश चंद्र जैन ने दी। उन्होंने बताया कि दशलक्षण पर्व के अवसर पर सभी दिगंबर जैन मंदिरों में भगवान की शांतिधारा, पूजन किया गया। इसके बाद पर्यूषण पर्व के दूसरे दिन उत्तम मार्दव की मंत्रोच्चार के साथ पूजा की गई। इससे पहले नकास गेट के निकट स्थित नसियां में रमेश चंद्र जैन, ऋषभ चंद्र जैन, बीसपंथी दिगंबर जैन मंदिर में ओमप्रकाश, आशीष सबलावत तथा तेरापंथी दिगंबर जैन मंदिर में सोहनलाल, देवेंद्र कानूनगो आदि ने भगवान की शांतिधारा व पूजा-अर्चना की।