*नागौर में वित्तीय समावेशन एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का संतृप्ति शिविर आयोजित*
नागौर, 29 अगस्त : नागौर शहर की सभी प्रमुख बैंकों के संयुक्त प्रयास से शुक्रवार को नागौर टाउन हॉल में बड़ा संतृप्ति शिविर आयोजित किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए और सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त किया।
जिला कलेक्टर श्री अरुण कुमार पुरोहित तथा उपखंड अधिकारी नागौर श्री गोविन्द सिंह भींचर ने शिविर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने आमजन से सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के चार लाभार्थियों को चेक भी वितरित किए।
यह शिविर 30 अगस्त को भी आयोजित होगा, जिसमें नागौर शहर की सभी प्रमुख बैंकें भाग लेंगी।