सामाजिक संगठन निफा के तत्वाधान में वृक्षारोपण
सेन्ट मैरी स्कूल ऑफ़ एज्युकेशन एजुकेशन अमरपुरा के डायरेक्टर घनश्याम प्रजापति ने बताया कि आपदा प्रबंधन छुट्टी अवकाश के कारण विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं सामाजिक संगठन निफा के सहयोग से अमरपुरा स्थित गणपति विद्या विहार गर्ल्स एकेडमी के ग्राउंड में 121 पौधे लगाए गए,
इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान निफा के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र प्रजापति ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति एवं विद्यालय में प्रत्येक बालकों को आप ऐसा विचार प्रदान करें कि, आप प्रतिवर्ष अपने जन्मदिन पर हजारों रुपए डेकोरेशन एवं केक काटने पर बर्बाद करते हो, केक काटने की बजाय अपने जन्मदिन पर एक पोधा अवश्य लगाएं, और उस पौधे की तब तक सेवा की जाए जब तक वह एक बहुत ही बड़ा विशालकाय वृक्ष ने बन जाए
वृक्षारोपण के दौरान शाहरुख खान, दिग्विजय मिश्रा, राजपाल सिंह, यश अग्रवाल, रामकुमार गहलोत, बजरंग घोसलिया, सज्जन भाटी, तुलसीदास,मारुत नन्दन, भावना सारण, अल्का औदिच्य ,दुर्गा गहलोत, मन्झु प्रजापत, संगीता चौधरी, अनीता हुड्डा, भावना रावल, रेखा वैष्णव, सुमन आर्य, संगीता यादव, इन्दरा आदि मौजूद थे दुर्गा गहलोत मंजू प्रजापत संगीता यादव, इन्दरा मौजूद रहे l