गोविंद गहलोत ने नागौर का नाम किया रोशन
आदर्श विद्या मंदिर शंकर विद्या पीठ माउंट आबू में अध्ययरत गोविंद गहलोत ने क्षेत्रीय स्तर पर आयोजित राईफल शूटिंग 14 वर्ष प्रतियोगिता राजा पार्क जयपुर में पीप साईड में भाग लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया और अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में क्वालिफाई किया है
गोविंद गहलोत नागौर के रहने वाले हैं इनके पिताजी महेंद्र गहलोत वह दादाजी रामनिवास गहलोत हनुमान बाग के निवासी हैं