*शहर चलो अभियान 15 सितंबर से, गरीब व मध्यमवर्गीय परिवारों को मिलेगी राहत*
नागौर, 08 सितम्बर। राज्य सरकार द्वारा शहरी नागरिकों को प्रदत सेवाओं के शीघ्र निस्तारण एवं जन समस्याओं के समाधान एवं शहरी क्षेत्र को स्वच्छ, सुन्दर एवं सुव्यवस्थित बनाये जाने हेतु जनहित में 'शहर चलो अभियान-2025 (सेवा पंखवाड़ा) चलाये जाने का निर्णय लिया गया है।
जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि शहर चलो अभियान-2025 (सेवा पंखवाड़ा) का मुख्य उद्देश्य नगरीय क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को समस्त सेवायें उपलब्ध करवाने तथा उनसे संबंधित अन्य प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण कर नागरिकों को राहत प्रदान करना हैं। यह अभियान 15 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर, 2025 तक समस्त नगरीय निकाय (परिषद्, पालिका एवं हाउसिंग बोर्ड) द्वारा संचालित किया जायेगा।
अभियान के दो चरण होगें :-
(i) तैयारी शिविर
तैयारी शिविर 04 सितम्बर 2025 से 13 सितम्बर 2025 तक जन प्रतिनिधियों से वार्ड समस्याओं, आमजन से जनहित की विभिन्न योजनाओं हेतु आवेदन प्राप्त करने के कार्य, वार्ड-वार विभिन्न समस्याओं का चिन्हिकरण आदि कार्य किये जायेंगे। साथ ही, निकाय में लम्बित प्रकरणों, राईजिंग राजस्थान के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों आदि का चिन्हिकरण कर सम्पूर्ण परीक्षण किया जायेगा।
(ii) मुख्य अभियान (सेवा पखवाड़ा)
मुख्य अभियान 15 सितम्बर 2025 से 2 अक्टूबर 2025 (गांधी जयन्ती) तक होगा जिसमें तैयारी शिविर में चिन्हित समस्याओं, लम्बित प्रकरणों, राईजिंग राजस्थान के अन्तर्गत प्राप्त आवेदन एवं सेवा पखवाड़ा में प्राप्त आवेदनों, प्रार्थना-पत्रों, सुझावों का तत्परता से समाधान व निस्तारण किया जायेगा।
शिविर का समय
तैयारी शिविर एवं मुख्य अभियान का समय सुबह 9.30 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा। शिविर समय से आधा घण्टे पूर्व सभी अधिकारी शिविर में पहुंचकर सभी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित कर शिविर समय पर आरंभ कर देंगे एवं उसका विडियो अपलोड करेगें।
सफल संचालन हेतु कमेटी का गठन
1. उपखण्ड अधिकारी (समस्त) जिला नागौर अपने-अपने क्षेत्र के पर्यवेक्षक अधिकारी।
2 . आयुक्त नगर परिषद, नागौर सम्पूर्ण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी।
3. अधिकारी अधिकारी, नगर पालिका मण्डल (समस्त) संबंधित नगर पालिका के नोडल अधिकारी
4. आवासीय अभियंता, राजस्थान आवासन मण्डल, खण्ड नागौर सहायक नोडल अधिकारी