कलक्टर ने जिला साक्षरता एवं सतत् शिक्षा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
जिला कलक्टर अरूण कुमार पुरोहित द्वारा मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित जिला साक्षरता एवं सतत् शिक्षा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला साक्षरता एवं सतत् शिक्षा अधिकारी अर्जुनराम लोमरोड़ ने बताया कि जिला कलक्टर पुरोहित ने कार्यालय का निरीक्षण कर जिले में वर्तमान में चल रही साक्षरता संबंधित गतिविधियों समीक्षा की। इस दौरान पुरोहित ने आगामी 21 सितम्बर को आयोजित होने वाली बुनियादी साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा में शत प्रतिशत उपस्थिति को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि अधिकाधिक प्रयास करें कि कोई भी नवसाक्षर परीक्षा से वंचित न रहे। जिला कलक्टर ने ब्लॉकवार साक्षरता सर्वे, गत परीक्षाओं में असाक्षरों की उपस्थिति,आगामी परीक्षा का लक्ष्य आवंटन, वातावरण निर्माण,विभिन्न योजनाओं की अवशेष राशि,बजट मद सहित विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की। इस दौरान सहायक परियोजना अधिकारी रामनिवास रॉयल,कनिष्ठ सहायक प्रदीप सिंह मौजूद रहे।