लूनकरण नाहर की आंखों से आएगी दो लोगों के जीवन में रोशनी
30 अक्टूबर 2025 जीते जी रक्तदान मरणोपरांत नेत्रदान की भावना को साकार करते हुए लायंस क्लब नागौर व प्रमिल नाहटा की प्रेरणा व विशेष प्रयास से नेत्रदान करवाया गया
जोधीयासी निवासी लूणकरण नाहर पुत्र मेघराज जी नाहर के निधन के पश्चात लायंस क्लब नागौर के तत्वावधान में लूणकरण नाहर की मृत्यु उपरांत उनके पुत्र विजयकुमार हरकचंद्र ओमप्रकाश नाहर एवं उनके परिवार द्वारा एक जोड़ी नेत्रदान करवाए गए लायन सचिव लायन राजेश रावल,प्रांतीय नेत्रदान समिति के चैयरमेन लायन नरेंद्र पंवार , चिकित्सा एवं स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष लॉयन मनोज कचोलिया लायन प्रमिल नाहटा के प्रयास व आग्रह पर लॉयंस क्लब द्वारा 24 वां नेत्रदान राजकीय जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के नेत्र चिकित्सा विभाग के डॉक्टर धर्मेंद्र डुडी, रेजिडेंट डाक्टर जोया तथा रवि अपूर्वा ने इस नेक कार्य को जिला कलक्टर एवं प्रशासन के विशेष सहयोग से मनोज कचोलिया, नरेंद्र पवार, प्रमिल नाहटा व मुनेंद्र सुराणा की टीम द्वारा गांव जोधीयाशी जाकर के जोधियासी गांव का प्रथम नेत्र दान संपन्न करवाया गया
लूनकरण नाहर के परिवारजनो ने डॉक्टर को आंखें सुपुर्द की परिवार ने बताया कि लूणकरण जी बहुत ही सरल सेवाभावी एवं धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति थे
लायंस क्लब नागौर के अध्यक्ष डॉ पूर्णिमा कात्याल, मुनेंद्र सुराणा, प्रमिल नाहटा, नरेंद्र पवार, मनोज कचौलिया ने समस्त नाहर परिवार द्वारा लिए गए नेत्रदान जैसे साहसिक एवं पुनीत कार्य के निर्णय के लिए आभार प्रकट किया और कहा कि ऐसे कार्य से निश्चित रूप से दो अंधेरे जीवन को रोशनी मिलेगी इस पुनीत कार्य में पुखराज, छगनलाल, प्रेमचन्द व गांव वाले मौजूद थे।


