राजस्थान ऑप्टिकल एसोसिएशन का अध्यक्ष निर्विरोध शांति स्वरूप महरवाल को बनाया
आर ओ ए की साधारण सभा का आयोजन व शांति स्वरूप महरवाल को राजस्थान ऑप्टिकल एसोसिएशन का अध्यक्ष निर्विरोध चुना गया
राजस्थान ऑप्टिशियंस एसोसिएशन के तत्वावधान में साधारण समारोह का आयोजन भीलवाड़ा शहर में 21 दिसम्बर रविवार को आयोजित हुआ
एसोसिएशन के अध्यक्ष शांति स्वरूप महरवाल ने बताया की इस कार्यक्रम में संस्था की पूर्ण सत्र कार्यवाही एवं सचिवीय रिपोर्ट, संस्था के महामंत्री विनोद मित्रुका द्वारा एवं उनके कार्यकाल में किए गए आयोजनों के आय-व्यय का लेखा-जोखा संस्था के कोषाध्यक्ष जगदीप सिंह द्वारा प्रस्तूत किया गया ।
राजस्थान ऑप्टिशियन एसोसिएशन का यह अधिवेशन भीलवाड़ा जिला ऑप्टिकल एसोसिएशन के सहयोग से 21 दिसंबर 2025 को STAYKART Z HOTEL में आयोजित किया गया l इस अधिवेशन में संस्था के कार्यकाल को लेकर, बाहर जिलों से पधारे सभी पदाधिकारीयों के अनुभव व सुझाव भी साझा किए गए!
21 दिसंबर 2025 रविवार को भीलवाड़ा जिले में हुए महा अधिवेशन कार्यक्रम में , राजस्थान ऑप्टिशियंस एसोसिएशन के प्रदेश स्तरीय चुनाव में शांति स्वरूप महरवाल को एक बार फिर निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। यह चुनाव एसोसिएशन की आम सभा एवं चुनाव प्रक्रिया के अंतर्गत सर्वसम्मति से संपन्न हुआ।
उनके नेतृत्व में एसोसिएशन ने पूर्व कार्यकाल में संगठनात्मक मजबूती, ऑप्टिकल व्यवसाय की गरिमा, सदस्यों के हितों की रक्षा तथा प्रशिक्षण व जागरूकता के अनेक महत्वपूर्ण कार्य किए हैं।
पुनः निर्विरोध चुने जाने पर महरवाल ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे आगे भी राजस्थान के समस्त ऑप्टिशियनों के हित, सम्मान और व्यवसायिक उन्नति के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करते रहेंगे। उन्होंने युवाओं को संगठन से जोड़ने, गुणवत्ता युक्त दृष्टि सेवा को बढ़ावा देने तथा सरकारी स्तर पर ऑप्टिशियनों की समस्याओं को मजबूती से उठाने की प्रतिबद्धता दोहराई।। साथ ही नागौर से जिलाध्यक्ष जुगल किशोर ख्यातानी मोहम्मद खलील
मोहम्मद दिलशाद शेख व हरिशंकर सोनी और
राजस्थान से आये सदस्यों को सम्मानित किआ गया


