विश्व एड्स दिवस पर नागौर के काउंसलर विक्रम सिंह राठौड़ सम्मानित
जयपुर/नागौर, 1 दिसंबर 2025।
विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जयपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा भव्य रूप से किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान के म चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर थे। उनके साथ प्रमुख चिकित्सा सचिव श्रीमति गायत्री ए. राठौड़ एवं निदेशक एड्स नियंत्रण कार्यक्रम डॉ. सुशील कुमार परमार भी उपस्थित रहे।
राज्य स्तरीय समारोह में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री तथा प्रमुख शासन सचिव ने राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला चिकित्सालय के एसटीआई/आरटीआई क्लिनिक में कार्यरत काउंसलर विक्रम सिंह राठौड़ को एड्स जागरूकता एवं उपचार परामर्श क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर प्रदेशभर में एचआईवी/एड्स नियंत्रण के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा एवं उपलब्धियों को साझा करते हुए चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि एड्स उन्मूलन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है। इस वर्ष का थीम—
"एड्स प्रतिक्रिया को बदलने में व्यवधानों पर काबू पाना"
—बैठक का मुख्य संदेश रहा, जिसमें स्वास्थ्य सेवा प्रणालियों को मजबूत करने, सामाजिक बाधाओं को दूर करने तथा नीति कार्यान्वयन में सुधार पर विशेष जोर दिया गया।

