*ग्रामीण सेवा शिविर*
*जिला कलक्टर ने ग्राम मांगलोद में आयोजित शिविर का किया निरीक्षण*
नागौर,1 नवम्बर / जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने शनिवार को जायल के ग्राम मांगलोद में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर का अवलोकन किया। जहां उन्होंने ग्रामीणों को स्वामित्व कार्ड, बच्चों को पोषण किट वितरण का निरीक्षण किया।इस अवसर पर उन्होंने शिविर स्थल पर मौजूद ग्रामीणों को स्वास्थ्य और पोषण के महत्व पर जागरूक किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने ने कहा कि सरकार द्वारा शुरू किए गए ये शिविर ग्रामीण जनता को विभिन्न योजनाओं और सुविधाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहां कि इन शिविरों से आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित होगा और लोगों को योजनाओं की जानकारी और लाभ सहज रूप से मिलेगा।
शिविर में जायल उपखण्ड अधिकारी रजत सहित अधिकारी व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।





