Type Here to Get Search Results !

पं. भोजराज द्विवेदी कि स्मृति में निशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर संपन्न

 पं. भोजराज द्विवेदी कि स्मृति में निशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर संपन्न 

pandit


विश्व विख्यात भविष्यवक्ता स्वर्गीय पंडित भोजराज द्विवेदी की स्मृति पर  शनिवार को निशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर जूना खेड़ापति मंदिर जोधपुर में संपन्न हुआ अंतर्राष्ट्रीय वस्तु संगठन के तत्वाधान में होने वाले इस तस्वीर में 35 से अधिक विद्वान और विदेशियों ने लगभग 900 से अधिक लोगों की शंकाओं का समाधान किया l एसोसिएशन के प्रवक्ता विकास शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर ज्योतिष,हस्तरेखा, अंक शास्त्र, वास्तु विज्ञान, रेकी,टैरो कार्ड, कृष्ण मूर्ति पद्धति आदि विधाओं से संबंधित लोगों की जिज्ञासों मौका समाधान विद्वान और विदुषियों द्वारा निशुल्क किया गया जूना खेड़ापति मंदिर में आयोजित इस परामर्श शिविर में अध्यक्षता करते हुए समाजसेवी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता कमलेश पुरोहित ने कहा कि ज्योतिया का यह प्रकल्प बहुत ही सराहनीय है जिसमें वह अपनी निशुल्क सेवाएं समाज के प्रति लोगों के प्रति प्रस्तुत करते हैं और सारी विधाओं में पारंगत अलग-अलग विषय के विद्वान अलग-अलग माध्यमों से अलग-अलग विधाओं से लोगों समस्याओं का समाधान करते हैं  विकास शर्मा ने बताया कि जोधपुर शहर के लोगों ने तो लाभ प्राप्त किया ही है इसके अलावा बाहर के लोगों ने दी टेलिफोनिक माध्यम से इस शिविर का लाभ प्राप्त किया है  जोधपुर शहर के बाहर रहने वाले लोग भी इस शिविर का लाभ प्राप्त किया है।
कार्यक्रम की इसी कड़ी में नागौर के रमल ज्योतिर्विद आचार्य दिनेश प्रेमजी को भी पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी ने सम्मानित किया।

         परामर्श शिविर में  पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी, का साफा व शाल से दिनेश प्रेम जी ने स्वागत किया तथा
पं. घनश्यामजी द्विवेदी  पंडित किशन गिरी गोस्वामी,  पंडित अभिषेक जोशी, डाॅ. भैरव प्रकाश दाधीच, पं. खींवराज जी शर्मा, श्रीमती रक्षा द्विवेदी, श्रीमती हेमलता सोनी, श्रीमती रेखा सोनी,अर्चना प्रजापति, सपना सारस्वत, श्रीमती रतन शर्मा,  पं. नरेन्द्र शरण, डाॅ.भूपेंद्र जी वास्तुशास्त्री,पं. शंकरसिंह राजपुरोहित, पंडित राधेश्याम ओझा, नवीन रामावत, मोनिका आर करल,  संतोष छापर,  ,अक्षिता गहलोत, पं. सुकांत पांडे पंडित कैलाश पवार आदि विद्वान और विदूषियां अपनी सेवाऐ निःशुल्क प्रदान की।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad