*नागौर के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में विधिक जागरूकता कार्यक्रम*
*स्थायी लोक अदालत महत्वपूर्ण न्यायिक मंच*
*जन उपयोगी सेवाओं से सम्बन्धित समस्याओं का करवाएं त्वरित निस्तारण* *तीन माह का न्याय आपके द्वार अभियान*
नागौर, 01 दिसम्बर, 2025//राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (रालसा) के तत्वावधान में चलाए जा रहे न्याय आपके द्वार अभियान के तहत सोमवार को नागौर मुख्यालय स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में विधिक जन-जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिला एवं सेशन न्यायाधीश, मेड़ता अरूण कुमार बेरीवाल एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) सचिव स्वाति शर्मा के निर्देशन में आयोजित इस शिविर की अध्यक्षता करते हुए स्थायी लोक अदालत (पीएलए), मेड़ता के सदस्य बलवीर खुड़खुड़िया ने रालसा की ओर से चलाए जा रहे तीन माह के न्याय आपके द्वार अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि जन उपयोगी सेवाओं से सम्बन्धित समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए 10 नवम्बर, 2025 से 10 फरवरी, 2025 तक तीन माह का विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें सभी जनउपयोगी सेवाओं से संबंधित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण किया जा रहा है, आमजन को चाहिए कि वे अपनी जन उपयोगी सेवाओं से संबंधित शिकायतों के निस्तारण के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर, उन्हें संलग्न दस्तावेज के साथ रालसा के नंबर 9119365734 पर व्हाट्सएप कर दें। पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य कमल गुर्जर ने रालसा के अभियान की सराहना करते हुए कहा कि रालसा की ओर से चलाया जा रहा यह अभियान बहु उपयोगी साबित होगा। एक ओर जहां अभियान के माध्यम से आमजन को जागरूक किया जा रहा हैं, वहीं दूसरी ओर इस अभियान के दौरान प्राप्त समस्याओं को रजिस्टर्ड कर उनका त्वरित निस्तारण किया जा रहा है। *स्थायी लोक अदालत की भूमिका* सदस्य खुड़खुड़िया ने अभियान में डीएलएसए व पीएलए की भूमिका के बारे में बताते हुए कहा कि अभियान में डीएलएसए एवं पीएलए की भूमिका महत्वपूर्ण है, रालसा की ओर से जारी व्हाट्सएप नंबर पर समस्या को भिजवाने के साथ ही इसे सम्बन्धित डीएलएसए को भेज दिया जाएगा। जहां से पैरा लीगल वॉलिंटर/विधिक सहायता प्रतिरक्षा अधिवक्ता सम्पूर्ण कार्यवाही पूर्ण कर इसे पीएलए में दर्ज करवा देंगे तथा स्थायी लोक अदालत ऐसे प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करेगी। *स्थायी लोक अदालत बेहतरीन मंच* जन उपयोगी सेवाओं से जुड़ी शिकायतों के निस्तारण के लिए स्थायी लोक अदालत बेहतरीन न्यायिक मंच है। जहां वायु, सडक या जल द्वारा यात्रियों या माल के परिवहन, डाक, टेलीग्राफ या टेलीफोन, बिजली, रोशनी या पानी आपूर्ति, लोक स्वच्छता या स्वास्थ्य रक्षा, अस्पताल या डिस्पेंसरी,
बीमा सेवा, बैंक और वित्तीय संस्था, आवासीय, लिक्वीफाइड पेट्रोलियम गैस, शैक्षिक या शैक्षणिक तथा आवास व भू सम्पदा सेवाओं से सम्बन्धित शिकायतों/समस्याओं का निस्तारण किया जाता है। अभियान के दौरान इन समस्याओं का सुलभ एवं त्वरित निस्तारण किया जाएगा। *पंपलेट वितरण कर की गई अपील* शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेड़ता की ओर से तैयार करवाए गए पंपलेट एवं आवेदन प्रारूप का वितरण किया गया। इस दौरान सदस्य खुड़खुड़िया ने अभियान को आमजन तक पहुंचाने का आग्रह करते हुए कहा कि आमजन को इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए जन उपयोगी एवं स्वयं से जुड़ी समस्याओं का निस्तारण करवाना चाहिए। उन्होंने इसकी प्रक्रिया के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया।

