Type Here to Get Search Results !

सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत 22 जनवरी को नागौर प्रवास पर

 *रा.स्व.संघ के प. पू. सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत 22 जनवरी को नागौर प्रवास पर* 


 _आचार्य महाश्रमण जी के सानिध्य में आयोजित 'मर्यादा महोत्सव' में होंगे शामिल,_ 

नागौर/छोटी खाटू, [20 जनवरी 2026]:

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प. पू. सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी 22 जनवरी को नागौर जिले के छोटी खाटू में एकदिवसीय संक्षिप्त प्रवास पर रहेंगे। 

अपने प्रवास के कार्यक्रम के अंतर्गत, प. पू. सरसंघचालक जी जैन श्वेतांबर तेरापंथ धर्मसंघ के एकादशमाधिशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी के दर्शन करेंगे। उल्लेखनीय है कि आचार्य श्री का छोटी खाटू में 10 दिवसीय प्रवास चल रहा है, जिसके अंतर्गत भव्य 'मर्यादा महोत्सव' का आयोजन किया जा रहा है। डॉ. मोहन भागवत जी महोत्सव में उपस्थित रहकर आचार्य श्री से संवाद करेंगे एवं संतों का आशीर्वाद-सानिध्य प्राप्त करेंगे इस अवसर देश भर से मर्यादा महोत्सव में सहभागी वृंद को संबोधित भी करेंगे !! 

     विदित है कि तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्यों से, राष्ट्रीय एवं तात्कालिक विषयों पर ,संघ के सरसंघचालक जी की समय समय पर भेंट संवाद की सतत् परम्परा रही है इसी क्रम में गुरूवार 22 जनवरी को डॉ मोहन भागवत जी आचार्य श्री महाश्रमण जी से मिलेंगे !! 

      आचार्य श्री के 10 दिवसीय प्रवास एवं मर्यादा महोत्सव में सम्मिलित होने के लिए,तेरापंथ धर्मसंघ के प्रवासी बड़ी संख्या में छोटी खाटू आ रहे हैं ।

डॉ मोहन भागवत के इस एक दिवसीय प्रवास के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नागौर विभाग के सभी प्रवासी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के पश्चात्, सायंकाल सरसंघचालक जी प्रस्थान करेंगे।
सरसंघचालक जी के इस एकदिवसीय प्रवास में उनके साथ अ. भा. सह प्रचारक प्रमुख श्री अरूण जी जैन, क्षेत्र कार्यवाह जसवंत जी खत्री, क्षेत्र प्रचारक श्री निंबाराम जी, सह क्षेत्र कार्यवाह श्री गेंदालाल जी , वरिष्ठ प्रचारक श्री नन्दलाल जी , प्रांत प्रचारक श्री विजयानंद जी भी उपस्थित रहेंगे।

vipul

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad