राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय एक्सपोजर का विजिट
आज पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कालड़ी (नागौर) में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय एक्सपोजर विजिट का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, नवाचार की भावना तथा उच्च शिक्षा एवं शोध के प्रति रुचि विकसित करना था।
कार्यक्रम में प्रमुख वार्ताकार के रूप में लाखाराम एसोसिएट प्रोफेसर श्री बलदेव राम मिर्धा राजकीय महाविद्यालय, नागौर तथा रसायन शास्त्र विभाग से ही एसोसिएट प्रोफेसर जगदीश राम उपस्थित रहे। दोनों विद्वान वक्ताओं ने विद्यार्थियों को विज्ञान विषय, विशेषकर रसायन शास्त्र के व्यावहारिक उपयोग, अनुसंधान की संभावनाओं एवं करियर विकल्पों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की।
लाखाराम द्वारा विद्यार्थियों को नवाचार, प्रयोग आधारित अध्ययन तथा राष्ट्रीय स्तर की शैक्षणिक गतिविधियों में सहभागिता के महत्व पर मार्गदर्शन दिया गया। वहीं जगदीश राम ने रसायन शास्त्र के दैनिक जीवन में उपयोग, प्रयोगशाला कार्यों तथा उच्च शिक्षा में उपलब्ध अवसरों पर प्रेरक उद्बोधन दिया। विद्यार्थियों ने वक्ताओं से प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया, जिससे कार्यक्रम अत्यंत संवादात्मक एवं उपयोगी रहा।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों दिनेश जांगिड़, देवेंद्र चौहान, संदीप कुमार, प्रशांत सहित सभी स्टाफ साथियों का सहयोग रहा। कार्यक्रम का मंच संचालन महेश टाक व्याख्याता ने किया। प्राचार्य मोहन राम मेहरड़ा ने इस प्रकार की शैक्षणिक गतिविधियों से अधिकाधिक लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रशासन द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

