Type Here to Get Search Results !

दिलीप पित्ती बने लायंस क्लब के रीजन चेयरमैन


दिलीप पित्ती बने लायंस क्लब के रीजन चेयरमैन

pitti


नागौर
लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन "लक्ष्य विवेचना" उदयपुर में आयोजित किया गया जिसमें लायन सत्र 2025-26 के प्रांतपाल, उपप्रांतपाल प्रथम एवं द्वितीय के चुनाव संपन्न हुए जिसमें लायन रामकिशोर गर्ग को प्रांतपाल तथा निशांत जैन को उपप्रांतपाल प्रथम लायन सीपी विजयवर्गीय को उपप्रांतपाल द्वितीय चुना गया ।
lion


लायंस क्लब नागौर के पूर्व प्रांतपाल लायन जेठमल गहलोत ने बताया कि 1 जुलाई से शुरू होने वाले आगामी लायन सत्र के लिए नागौर के लायन दिलीप पित्ती को रीजन तृतीय का रीजन अध्यक्ष घोषित किया गया ।

क्लब अध्यक्ष लायन सुरेश पारीक ने बताया कि लंबे समय बाद नागौर क्लब को रीजन का नेतृत्व करने का अवसर मिलेगा इससे पूर्व लायन विजय सोनी और मुरलीमनोहर सोलंकी इस पद पर रहे हैं ।

क्लब के सचिव मुनेंद्र सुराणा ने बताया कि लायन दिलीप पित्ती ने वर्ष 2003 में लायनवाद में प्रवेश किया तथा उसके अगले ही वर्ष उन्हे क्लब सचिव की जिम्मेदारी मिली जो उन्होंने लगातार 2 वर्ष तक पूर्ण की इसके पश्चात वर्ष 2013-14 में श्री पित्ती नागौर क्लब के अध्यक्ष बने तथा वर्ष 2016-17 में जोन अध्यक्ष के पद पर रहे तथा लंबे समय तक प्रांतीय कैबिनेट के सदस्य एवं विभिन्न कमेटियों के अध्यक्ष रहे हैं एवं 1 जुलाई से शुरू होने वाले लायन सत्र के लिए रीजन के सभी 15 क्लबों का नेतृत्व करेंगे।
लायन दिलीप पित्ती के संभागीय अध्यक्ष बनने पर लायंस क्लब नागौर, मकराना, परबतसर, गोटन, कुचामन, डीडवाना के अतिरिक्त अजमेर एवं जोधपुर के क्लब सदस्यों ने खुशी प्रकट करते हुए पित्ती का अभिनंदन किया ।
vipul




Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad