कोटा में होगी ज्योतिष संगोष्ठी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला होंगे मुख्य अतिथि
भगवान परशुराम राष्ट्रीय पंडित परिषद् ट्रस्ट द्वारा 150 विद्वान सम्मानित होंगे।
भगवान परशुराम राष्ट्रीय पंडित परिषद ट्रस्ट द्वारा 27अप्रैल को शिक्षा नगरी कोटा में एक दिवसीय ज्योतिष संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। संस्था के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिषाचार्य पंडित ओपी शास्त्री ने बताया कि संस्था के राष्ट्रीय संरक्षक व कार्यक्रम संयोजक डॉ. कार्ष्णि भरत महाराज के सानिध्य में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला होंगे।तथा विशिष्ट अतिथि मदन दिलावर शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा, लाडपुरा विधायक कल्पना देवी, पूर्व ग्रामोद्योग मंत्री पंकज मेहता व भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन होंगे।
कार्यक्रम प्रभारी पंडित सत्यम शर्मा ने बताया कि संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश गौड़, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आचार्य पंडित ताराचंद शास्त्री, राष्ट्रीय महासचिव आचार्य पंडित ओपी शास्त्री व राष्ट्रीय संगठन मंत्री आचार्य सुरेश शर्मा ने आयोजन को लेकर सभी को व्यवस्थाओं के दायित्व सौंपे है। संस्था के प्रदेश प्रभारी डॉक्टर रोहित पंत (चंडीगढ़)* ने बताया कि कार्यक्रम के प्रथम सत्र में ज्योतिष संगोष्ठी में संस्था के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ. नरोत्तम पुजारी व बजरंगलाल शर्मा के सानिध्य में इस अवसर पर "वर्तमान परिप्रेक्ष्य में सनातन संस्कृति एवं ज्योतिष का भविष्य" विषय पर मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. विनायक पुलह एवं प्रो.आनंद पुरोहित व्याख्यान देंगे। इसके बाद दूसरे सत्र में ट्रस्ट के सदस्यों की आम बैठक में गुरुमाता ज्योति पुजारी सालासर धाम, पंडित हरिप्रसाद गौड़ जोधपुर, डॉ.बलजीत शास्त्री हिसार,आचार्य योगेश्वर शास्त्री अलीराजपुर, आचार्या संगीता भट्ट रतलाम, गजानन लाटा नीमका थाना,एडवोकेट सुधा शर्मा,आचार्या तरुणा शर्मा जयपुर, आचार्या पूजा पारीक सालासर धाम, डॉ. हेमंत कृष्ण मिश्र जसवंतगढ़, रमल ज्योतिर्विद आचार्य दिनेश प्रेमजी नागौर सहित संस्था के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहेंगे। इस मौके पर देश के 150 मूर्धन्य विद्वान सम्मानित होंगे।