*इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी नागौर ने आगजनी से पीड़ित परिवार की करी मदद*
आगजनी से पीड़ित परिवार की मदद को आगे आई रेडक्रॉस सोसायटी, इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी नागौर ने सौंपा इक्कीस हजार का चैक, आगजनी से पोटलिया मांजरा के समीप जली रहवासी ढाणी, बुधवार रात की घटना शनिवार को सोसायटी पदाधिकारी पहुंचे पीड़ित की ढाणी।। नागौर 10 मई, 2025// क्षेत्र के पोटलिया मांजरा गांव के समीप आगजनी से पीड़ित परिवार के लिए इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी देवदूत बनकर आगे आई। सोसायटी पदाधिकारियों ने पीड़ित की ढाणी पहुंचकर उसकी हरसंभव मदद की। पोटलिया मांजरा के समीप भैराराम मेघवाल की रहवासी ढाणी में बुधवार रात को आग लगने के उसके तीन झोपड़े़, एक छपरा एवं उनमें रखा घरेलू सामान जलकर राख हो गया। इसकी जानकारी समाचार पत्रों के माध्यम से इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी को मिली तो सोसायटी ने तुरंत मदद का निर्णय किया तथा सोसायटी के चैयरमेन रामप्रकाश मिर्धा के नेतृत्व में सचिव मिट्ठू राम ढाका, सह सचिव जस्साराम धोलिया, सदस्य सीताराम तांडी एवं गवर्निंग कौसिंल मेंबर बलवीर खुड़खुड़िया व विमलेश मिर्धा आदि पीड़ित की ढाणी पहुंचे तथा पीड़ित परिवार को मदद पहुंचाई। *आर्थिक सहायता व खानपान का प्रबंध* चैयरमेन मिर्धा के नेतृत्व में पीड़ित भैराराम मेघवाल की ढाणी पहुंचे पदाधिकारी ढाका, धोलिया, सदस्य तांडी व खुड़खुड़िया आदि ने उसे सोसायटी की तरफ से इक्कीस हजार रूपये की सहायता राशि का चैक सौंपा। इसके अलावा पीड़ित परिवार को दो क्विंटल गेहूं उपलब्ध कराने के साथ घरेलू बर्तनों का किट भी उपलब्ध कराया। *ली पूरी जानकारी, दिया संबल* सोसायटी चैयरमेन मिर्धा, सचिव ढाका, सह सचिव धोलिया,गवर्निंग कौंसिल मेंबर खुड़खुड़िया व सदस्य तांडी ने आगजनी से हुए नुकसान की जानकारी सरपंच ओमाराम भादू, अध्यापक भगवानाराम खोजा से ली तो पता चला कि आगजनी से पीड़ित की ढाणी में बने तीन झौंपड़े, एक छपरा तथा उनमें रखा पूरा घरेलू सामान, अनाज, नकद राशि व गहने आदि जल गये। सोसायटी पदाधिकारियों ने सहायता के साथ आगजनी से सब कुछ खो चुके परिवार को सम्बल भी प्रदान किया। इस दौरान मौके पर पटवारी राहुल पारीक, सरपंच भादू, अध्यापक भगवानाराम खोजा व मोहनराम गोदारा, ग्रामीण पुरखाराम गोदारा, जितेन्द्र, लिखमाराम पोटलिया, गेनाराम खिलेरी, भींयाराम गोदारा समेत अनेक ग्रामीण व पीड़ित परिवारजन उपस्थित रहे। इस दौरान चैयरमेन मिर्धा ने पीड़ित को सम्बल देते हुए कहा कि इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी आपदा या अनहोनी की स्थिति में मदद को तत्पर है।