Type Here to Get Search Results !

क्यूआर कोड से होगी शराब की असलियत की पहचान, नकली शराब पर लगेगी लगाम

 *क्यूआर कोड से होगी शराब की असलियत की पहचान, नकली शराब पर लगेगी लगाम*

qare




नागौर : 16 जनवरी 2026 : मदिरा पात्रों पर लगे होलोग्राम स्टीकर के क्यूआर कोड के माध्यम से अब उपभोक्ता यह आसानी से जान सकेंगे कि शराब असली है या नकली। 

जिला आबकारी अधिकारी नागौर ने बताया कि मदिरा पात्र पर लगे क्यूआर कोड को  सिटिजन एप से स्कैन करने पर मदिरा निर्माता इकाई का नाम व पता, उत्पादन तिथि तथा निर्धारित एमआरपी की पूरी जानकारी प्राप्त होगी। इससे नकली शराब की बिक्री और अधिक मूल्य वसूली पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सकेगा।

उपभोक्ता विभागीय वेबसाइट [www.rajexcise.gov.in](http://www.rajexcise.gov.in) से यह सिटिजन एप को एंड्रॉइड मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप के माध्यम से मदिरा पात्र पर लगे होलोग्राम को स्कैन करने पर संबंधित मदिरा की संपूर्ण जानकारी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी।

यदि किसी उपभोक्ता को मदिरा नकली होने या निर्धारित मूल्य से अधिक राशि वसूले जाने की शिकायत हो, तो वह आबकारी विभाग के टॉल फ्री नंबर 18001806436 पर शिकायत दर्ज करा सकता है। 

vipul

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad