जिला स्तरीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन
नागौर जिला पावरलिफ्टिंग संघ के सचिव कमलेश गिरी ने बताया कि 44 वीं जिला स्तरीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता हेतु टीम का चयन ट्रायल बेस पर दिनांक 11/05/2025 रविवार को शाम 4:00 बजे एम टी फिटनेस जिम ,सैनिक बस्ती,सुगन सिंह सर्किल के पास,नागौर ,में होगा। अतः इच्छुक खिलाड़ी निर्धारित समय पर पहुंचकर अपनी प्रविष्टि करवा दें। पावरलिफ्टिंग संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामस्वरूप कच्छावा ने बताया कि इस जिला स्तरीय ट्रायल प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी ही राजस्थान राज्य सीनियर, जूनियर , सब जूनियर एवं मास्टर पुरुष एवं महिला इक्विप्ड (Equipped ) पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता - 2025 में भाग ले सकते हैं। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक16 से 18 मई 2025 तक कुम्हेर , डीग के आदर्श सादना कॉलेज के सभागार में आयोजित होगा।
नोट -उक्त जिला स्तरीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता सिर्फ ट्रायल बेस पर आयोजित होगी।
धन्यवाद