Type Here to Get Search Results !

सिंदूर शौर्य रैली का आयोजन आज मातृशक्ति की सहभागिता का आह्वान

 सिंदूर शौर्य रैली का आयोजन आज

 मातृशक्ति की सहभागिता का आह्वान

women power



नागौर जिला मुख्यालय पर भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की भव्य सफलता और पराक्रम के लिए सेना के प्रति गौरव व श्रद्धा के भाव का जागरण करने के लिए सिंदूर शौर्य रैली का आयोजन किया जाएगा। नागौर के विभिन्न सामाजिक संगठन व मातृ शक्ति संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में  इस कार्यक्रम का आयोजन होगा। 22 मई को होने वाली इस रैली का शुभारंभ नागौर के हृदय स्थल नगरसेठ बंशीवाला मंदिर से होगा। सवेरे 8:15 बजे से प्रारंभ होने वाली इस यात्रा में जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित और जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस का गरिमामयी सान्निध्य मिलेगा।
Reilly

इस कार्यक्रम का समापन एमडीएच पार्क में होगा। इस कार्यक्रम की संयोजिका नीलू खड़लोया ने बताया कि इस अवसर पर 13 जून 1999 को कारगिल युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए अमर शहीद प्रभुराम जी की वीरांगना रूकी देवी गांव इंदास और 18 सितंबर 2021 को ऑपरेशन स्नो लेपर्ड में सियाचिन ग्लेशियर भारत चीन बॉर्डर पर वीरगति को प्राप्त हुए अमर शहीद नायक हेमेंद्र गोदारा 5  राजपूताना राइफल गांव इंदास की
धर्म पत्नी वीर नारी सीता देवी का समान भी किया जाएगा।
यात्रा की सह संयोजिका सुमिता सिद्ध ने बताया कि यात्रा नगर सेठ बंशीवाला मंदिर से प्रारंभ होकर  हाथी चौक, पीपली गली, आज़ाद चौक, नकास दरवाजा होते हुए प्रधान डाकघर के सामने एमडीएच पार्क नकाश में संपन्न होगी। इस कार्यक्रम के निमित्त कमला चारण,ममता शर्मा, इंदू चौधरी साधना सर्वा और बसंती राठी ने विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं से संपर्क कर यात्रा में सम्मिलित होने का आग्रह किया। इस कार्यक्रम में सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों द्वारा भी मातृशक्ति का उत्साहवर्धन किया जाएगा। संतों का भी पावन सान्निध्य मिलेगा मातृ शक्ति को।
vipul

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad