पाँच दिवसीय अंग्रेज़ी शिक्षण कार्यशाला मैं बच्चों ने सीखे इंग्लिश वर्ड
वी.सर्वे संस्था द्वारा शारदा बाल निकेतन, निःशुल्क विद्यालय, नायक बस्ती में आयोजित पाँच दिवसीय अंग्रेज़ी शिक्षण कार्यशाला "उड़ान – English with Confidence" का सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस कार्यशाला का उद्देश्य बच्चों को दैनिक जीवन में प्रयुक्त अंग्रेज़ी सिखाने के साथ-साथ उनके आत्मविश्वास, शिष्टाचार और अभिव्यक्ति की क्षमता को भी मज़बूत करना था।
इस पाँच दिवसीय शिविर में प्रत्येक दिन एक नए विषय पर बच्चों को प्रशिक्षित किया गया। पहले दिन बच्चों को परिचय व अभिवादन से जुड़े मूलभूत शब्द और वाक्य सिखाए गए। दूसरे दिन "thank you", "sorry", "please" जैसे शिष्टाचार के शब्दों को दैनिक जीवन में प्रयोग करने का अभ्यास कराया गया। तीसरे दिन पुलिस स्टेशन, अस्पताल, बैंक और रेलवे स्टेशन आदि में प्रयुक्त सामान्य शब्द जैसे "doctor", "help", "deposit", "platform" आदि सिखाए गए। चौथे दिन बच्चों को स्वयं का परिचय देना सिखाया गया और उन्हें भविष्य के सपनों को लेकर प्रेरित किया गया कि वे मेहनत से पढ़ाई करें और कुछ बनें। पाँचवें और अंतिम दिन मौखिक परीक्षा ली गई, जिसमें कई बच्चों ने आत्मविश्वास के साथ अंग्रेज़ी में बोलकर अपने ज्ञान का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही चित्रकला और मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें बच्चों ने रचनात्मकता के साथ भाग लिया।
अंग्रेज़ी बोलने की प्रतियोगिता में तुलचा ने पहला स्थान, मनीष ने दूसरा, उर्मिला ने तीसरा और दीपेश ने चौथा स्थान प्राप्त किया। चित्रकला एवं मेहंदी प्रतियोगिता में देविका विजेता रही। इस कार्यशाला को सफल बनाने में वी.सर्वे के सदस्यों श्रेया बोथरा, अर्पिता नाहर, निपुण चांडक, प्रेरणा चोरडिया, खुशी बोथरा और लोकेश वासवानी का विशेष योगदान रहा। विद्यालय के शिक्षक लक्ष्मीकांत बोहरा सर का सहयोग इस पूरी पहल के संचालन में अत्यंत महत्त्वपूर्ण रहा, जिनके प्रति संस्था ने हार्दिक आभार प्रकट किया।
यह कार्यशाला न केवल अंग्रेज़ी सिखाने का माध्यम बनी, बल्कि बच्चों में आत्मबल, संवाद कौशल और सपनों की उड़ान भरने की प्रेरणा का एक मजबूत आधार भी साबित हुई। वी.सर्वे संस्था भविष्य में भी इसी प्रकार की शैक्षिक और सामाजिक पहलों के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने हेतु प्रतिबद्ध है।