Type Here to Get Search Results !

अखिल भारतीय पीपा क्षत्रिय महासभा शाखा नागौर भी जरूरतमंदो की सहायता में आगे

 अखिल भारतीय पीपा क्षत्रिय महासभा शाखा नागौर भी जरूरतमंदो की सहायता में आगे

help


नागौर में हुई भारी बारिश के चलते शहर के निचले ईलाकों में पानी भर गया है। कई जगह मकान भी धराशाही हो गये तो कहीं मकानों में पानी भर जाने के कारण वहां पर रहने की स्थिति नही रहीं। इसी आपदा के प्रकोप के मध्यनजर पीपा क्षत्रिय समाज द्वारा समाज के छात्रावास को अस्थाई रूप से घरों को छोड़ने पर मजबूर नागरिकों के लिए खोल दिया है एवं सर्व समाज के लिए इसमें आवास व भोजन की व्यवस्था निःशुल्क रखी गई है। कार्यकारिणी द्वारा व्यवस्था संभाली गई है।
pipa



वर्तमान में यहां पर लगभग 40-45 लोग रूके हुए हैं जिन्होंने यहां पहुंचकर राहत की सांस ली तथा स्वयं को सुरक्षित भी महसूस कर रहे हैं।

  इस पुनीत कार्यक्रम में केवल वर्मा , रामबाबू चौहान, मनीष दहिया, विजय दहिया, गिरी राज,लखन व समाज के लोग सेवा दे रहे है l

vipul

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad