"International Academia and Industry Lecture Series" का भव्य शुभारम्भ
जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय नागौर एवं राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय मेड़ता सिटी (कैम्प नागौर) में दिनांक 25 अगस्त 2025 को निदेशक तकनीकी शिक्षा विभाग, राजस्थान राजेश कुमार शर्मा द्वारा निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर राजेश कुमार शर्मा ने तकनीकी शिक्षा में नवाचारो तथा वैश्विक कौशल प्राप्त करने के साथ ही समाज एवं राष्ट्र की चुनौतियां के तकनीकी आधारित समाधान विकसित करने पर बल दिया। इस अवसर पर "International Academia and Industry Lecture Series" का भव्य शुभारंभ किया गया।
राजेश कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों में छुपा हुआ हुनर पहचान कर उसे आजीविका एवं जीवन निर्माण के साधन के रूप में विकसित की सीख भी दी।
कार्यक्रम में प्राचार्य कमल गुर्जर ने शिक्षा के साथ-साथ व्यक्तित्व निर्माण एवं नैतिक मूल्यों के विकास की महता को स्पष्ट किया। कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण कर किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ संकाय सदस्य श्रीमति संजू चौधरी, उम्मेद सिकसाना, श्रीमति सुशीला चौधरी, किशोर राम, महेन्द्र सिंह, इमरोज खान, पवन जाखड़, करण लामरोड, राकेश जांगिड, वासुदेव चीटिया, लुणाराम एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे मंच संचालन सुनील तिवाडी ने किया।