पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में उपखंड कार्यालय नागौर में बैठक आयोजित
11अगस्त नागौर,
जिला निर्वाचन अधिकारी कलक्टर नागौर के निर्देशानुसार नागौर विधानसभा क्षेत्र में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक उपखंड कार्यालय में आयोजित की गई। इस बैठक में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम नागौर गोविंद सिंह भीचर ने चुनाव शाखा के कार्मिकों को विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत विभिन्न दायित्व सौंपे।
बैठक में चुनाव आयोग के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी नरसिंह टाक और कार्यालय के चुनाव शाखा प्रभारी अजय चौधरी के साथ-साथ अन्य कार्मिक - ओमप्रकाश सेन, रामावतार, मनीष गोदारा, मो. रमजान, हरीश हरवीर काला और बजरंग कुमावत उपस्थित थे।
एसडीएम गोविंद सिंह भीचर ने सभी कार्मिकों को अपने-अपने दायित्वों का पालन करते हुए विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम मतदाता सूची को अद्यतन और शुद्ध बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और सभी को इस कार्य में पूर्ण सहयोग और निष्ठा के साथ कार्य करना होगा।
बैठक में लिए गए निर्णयों और दिए गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए सभी कार्मिकों को निर्देशित किया गया। इस विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के माध्यम से नागौर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची को और अधिक सुदृढ़ एवं पारदर्शी बनाने का प्रयास किया जाएगा।