असाध्य रोगों से ग्रसित मरीजों की देखभाल के लिए जिलेभर में घर-घर जाएगी पैलिएटिव केयर वाहिनी
नागौर.
एनपीपीसी कार्यक्रम के तहत जिला अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज में पंजीकृत असाध्य रोगों से पीड़ित मरीजों की घर आधारित देखभाल के लिए पैलिएटिव केयर वाहिनी को बुधवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर जुगल किशोर सैनी ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
डॉ. जुगल किशोर सैनी ने बताया कि राष्ट्रीय पैलिएटिव केयर कार्यक्रम (एनपीपीसी) के तहत इस वाहिनी का जिले में संचालन किया जाएगा। इसके माध्यम से चिकित्सा टीम द्वारा पूर्व में चिह्नित मरीजों के घर तक पहुंचकर देखभाल की जाएगी। यह कार्यक्रम विशेष रूप से कैंसर, हृदय रोग, स्ट्रोक, गुर्दे की बीमारी, एचआईवी, और दीर्घकालिक व्यसन जैसे रोगों से पीड़ित मरीजों के लिए है। पैलिएटिव केयर वाहिनी के जिला मुख्यालय से रवानगी के वक़्त एनएचएम के जिला कार्यक्रम अधिकारी राजीव सोनी, एपिडेमोलोजिस्ट साकिर खान, जिला लेखा प्रबंधक जीवन पाल, एनयुएचएम डीपीएम डॉक्टर चंद्र सिंह शेखावत, एफसीएलओ सादिक त्यागी व जिला कार्यक्रम समन्वयक हेमंत उज्जवल मौजूद रहे.