धर्म गुरुओं के सहयोग से 'चाइल्ड मैरिज फ्री वर्ल्ड' अभियान
13 सितंबर 2025: राजस्थान महिला कल्याण मंडल नागौर द्वारा संचालित 'एक्सेस टू जस्टिस' कार्यक्रम के तहत जिले के सभी धर्म गुरुओं के सहयोग से 'चाइल्ड मैरिज फ्री वर्ल्ड' अभियान के अंतर्गत 12 से 14 सितंबर तक विशेष जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज में बाल विवाह की प्रथा को समाप्त करना है, इस समय खरनाल के वीर तेजाजी मंदिर में अखिल भारतीय वीर तेजा जाट जन्मस्थली संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखराम खुड़खुड़िया, कार्यकारिणी सदस्य हरीराम जाजड़ा ने बाल विवाह नहीं करने की अपील की। खुड़खुड़िया ने कहा कि बाल-विवाह से बच्चों को शारीरिक व मानसिक विकास रूक जाता है।
जिसके नुकसानदायक प्रभाव समाज में सामने आते है। इसके बाद मुंदियाड़ में गजानंद महाराज के मंदिर पुजारी लक्ष्मणगिरी ने इस अभियान को लेकर बाल विवाह नहीं करने की अपील की। साथ ही खींवसर के पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल ने नागौर वासियों से बाल विवाह नहीं करने का आह्वान किया। इसके बाद गोठमांगलोद स्थिति दधिमति माता मंदिर में जागरूकता अभियान चलाया। जिसमें पुजारी बालकिशन व योगेश ने बाल विवाह को लेकर अपील करते हुए कहा कि बाल विवाह समाज को पीछे रखता है। समाज को आगे बढ़ाने के लिए बालिग होने तक बच्चों को संस्कार व शिक्षा देवे। इसके बाद शहर के सूफी संत हज़रत हमीदुद्दीन नागोरी की दरगाह में नायब सदर उस्मान की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। जिसमें बाल विवाह नहीं करने व बालकों को शिक्षा देने को लेकर अपील की गई। राजस्थान महिला कल्याण मंडल चाचियावास की जिला समन्वयक गरीमासिंह राठौड़, फिल्ड रेस्क्यू कॉर्डिनेटर कृष्णकांत, प्रतीक बेनीवाल, अमजद खान परामर्शदाता सपना टाक सहित संस्थान पदाधिकारी व सदस्य तथा धर्मगुरु अभियान में शामिल हुए।


