सार्वजनिक निर्माण विभाग,महिला बाल विकास और बाल अधिकारिता राज्य मंत्री मंजू बाघमार को जिला सॉफ्टबॉल सँगम नागौर ने सौंपा ज्ञापन
नागौर, 17 सितंबर 2025
नागौर में सार्वजनिक निर्माण विभाग,महिला बाल विकास और बाल अधिकारिता राज्य मंत्री मंजू बाघमार को जिला सॉफ्टबॉल सँगम नागौर की सरंक्षक सभापति मीतू बोथरा,सचिव ओर प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवशंकर व्यास, उपाध्यक्ष प्रमिल नाहटा, विशेष आमंत्रित सदस्यो प्रधानाचार्य शंकर लाल शर्मा,अति जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश सोनी ,पूर्व खिलाड़ी अजय शर्मा प्रिंसिपल ने ज्ञापन देकर कहा कि माननीय मुख्यमंत्री और खेल मंत्री को कहे सॉफ्टबॉल खेल को क्रीड़ा परिषद जयपुर द्वारा जारी विज्ञप्ति में संविदा में कोच लेने।
इस खेल को राज्य में ओपन खेल प्रमाणपत्रों को भी उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटे में 2 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिया जाए।
मंत्री ने अपनी ओर से ठोस अभिशंषा सहित पत्र लिखने का आश्वासन दिया।