*🗓*आज का पञ्चाङ्ग*🗓*
*🎈दिनांक 21 नवंबर 2025 *
*🎈 दिन - शुक्रवार*
*🎈 विक्रम संवत् - 2082*
*🎈 अयन - दक्षिणायण*
*🎈 ऋतु - शरद*
*🎈 मास - मार्गशीर्ष*
*🎈 पक्ष - शुक्ल पक्ष*
*🎈तिथि- प्रथमा 14:46:35*pm तत्पश्चात् द्वितीय
*🎈 नक्षत्र - अनुराधा 13:54:52* pm तत्पश्चात् अनुराधा*
*🎈 योग -अतिगंड 10:42:24*am तक तत्पश्चात् अतिगंड*
*🎈करण - बव 14:46:35
Pm तक तत्पश्चात् बालव*
*🎈 राहुकाल -हर जगह का अलग है- 11:01 am to 12:21pm तक (नागौर राजस्थान मानक समयानुसार)*
*🎈चन्द्र राशि- वृश्चिक*
*🎈सूर्य राशि- वृश्चिक*
*🎈सूर्योदय - 07:01:07am*
*🎈सूर्यास्त -17:40:35pm*
*(सूर्योदय एवं सूर्यास्त ,नागौर राजस्थान मानक समयानुसार)*
*🎈दिशा शूल - पश्चिम दिशा में*
*🎈ब्रह्ममुहूर्त - 05:13 ए एम से 06:07:00( ए एम प्रातः तक *(नागौर
राजस्थान मानक समयानुसार)*
*🎈अभिजित मुहूर्त- 11:59 ए एम से 12:42 पी एम*
*🎈 निशिता मुहूर्त - 11:55 पी एम से 12:48 ए एम, नवम्बर 22*
*🎈 सर्वार्थ सिद्धि योग -07:00 ए एम से 01:56 पी एम*
*🎈 व्रत एवं पर्व- प्रतिपदा
*🎈विशेष - मार्गशीर्ष महात्म्य*
🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴
*🛟चोघडिया, दिन🛟*
नागौर, राजस्थान, (भारत)
मानक सूर्योदय के अनुसार।
*🍁 *चर - सामान्य-07:00 ए एम से 08:20 ए एम*
*🎈लाभ - उन्नति-08:20 ए एम से 09:40 ए एम*
*🎈अमृत - सर्वोत्तम-09:40 ए एम से 11:01 ए एम वार वेला*
*🎈काल - हानि-11:01 ए एम से 12:21 पी एम काल वेला*
*🎈शुभ - उत्तम-12:21 पी एम से 01:41 पी एम*
*🎈रोग - अमंगल-01:41 पी एम से 03:01 पी एम*
*🎈उद्वेग - अशुभ-03:01 पी एम से 04:22 पी एम*
*🎈चर - सामान्य-04:22 पी एम से 05:42 पी एम*
*🛟चोघडिया, रात्🛟*
*🎈रोग - अमंगल-05:42 पी एम से 07:22 पी एम*
*🎈काल - हानि-07:22 पी एम से 09:02 पी एम*
*🎈लाभ - उन्नति-09:02 पी एम से 10:41 पी एम काल रात्रि*
*🎈उद्वेग - अशुभ-10:41 पी एम से 12:21 ए एम, नवम्बर 22*
*🎈शुभ - उत्तम-12:21 ए एम से 02:01 ए एम, नवम्बर 22*
*🎈अमृत - सर्वोत्तम-02:01 ए एम से 03:41 ए एम, नवम्बर 22*
*🎈चर - सामान्य-03:41 ए एम से 05:21 ए एम, नवम्बर 22*
*🎈रोग - अमंगल-05:21 ए एम से 07:01 ए एम, नवम्बर 22*
🚩*श्रीगणेशाय नमोनित्यं*🚩
🚩*☀जय मां सच्चियाय* 🚩
🌷 ..# 💐🍁🍁✍️ | #काशीपुरी के परम-पावन मणिकर्णिका-तीर्थ के उत्तर-द्वार पर विराजमान भगवान अंगारकेश्वर/मङ्गलेश्वर महालिङ्ग का दर्शन-पूजन ||.......❗️
❤️💐 🌼🪔🌷❤️💐 🌼🪔
👉 🍁 #काशीपुरी के परम-पावन मणिकर्णिका-तीर्थ के उत्तर-द्वार पर विराजमान भगवान अंगारकेश्वर/मङ्गलेश्वर महालिङ्ग का दर्शन-पूजन साधक के जीवन में अद्भुत मंगल-प्रभाव उत्पन्न करता है। यहाँ श्रद्धापूर्वक अभिषेक, जप और अर्चन करने से साधक को आयु-वृद्धि, कुटुम्ब में सौहार्द एवं स्थिर सुख-शान्ति, कार्यों में समृद्धि तथा जीवन के विविध दुर्योगों से मुक्तिदायी कृपा सहज ही प्राप्त होती है।
मंगलिक दोष, दाम्पत्य-विघ्न, संतति-अप्राप्ति, आर्थिक संकट अथवा भूमि-व्यवहार से संबद्ध अवरोध , ये सभी क्लेश इस दिव्य लिङ्ग-पूजन से निश्चय ही निवृत्त हो जाते हैं।
भगवान अंगारकेश्वर/मङ्गलेश्वर का यह अलौकिक क्षेत्र अग्नि-तत्त्व और शिव-तत्त्व के अद्वितीय समन्वय का पावन केन्द्र है। यहाँ की साधना साधक के जीवन में तेजो-वृद्धि, अन्तःकरण-शुद्धि और तामसिक वृत्तियों के क्षय को जन्म देती है।
इस स्थान का अलौकिक अंगार-तेज साधक के हृदय में स्थित समस्त अविद्या, अधर्म, पाप-राशि और भीतरी विकारों को उसी प्रकार भस्म कर देता है, जैसे प्रज्वलित अग्नि क्षणमात्र में तृण-काष्ठ को दग्ध कर देती है। परिणामस्वरूप साधक में अचल निर्भयता, निर्मल चैतन्य और परम-शिवानुभूति का दिव्य उदय होता है।
एक वर्ष -- एक संकल्प -- एक रुद्राभिषेक
काशीखण्ड में वर्णित 101,वें दिव्य देवलिंग का वेदोक्त विधि से रुद्राभिषेक एवं सनातन तीर्थ-महिमा का जनजागरण
एक वर्ष --३६५ दिन -- ३६५ तीर्थस्थान
प्रतिदिन एक देवलिंग पर वैदिक रुद्राभिषेक
श्रद्धा, भक्ति और वेद की स्वर-हरि-हर में लयबद्ध समर्पण
राजनीति नहीं -- केवल धर्मनीति
कोई दल नहीं -- केवल शिवभक्ति का बल
कोई प्रचार नहीं -- केवल परमात्मा शिव की आराधना
आइए, आनन्द कानन काशी ढूँढ़े- परिवार सहित पधारें और गाएँ--
हर हर महादेव शंभू काशी विश्वनाथ गंगे।
काशी विश्वनाथ गंगे माता पार्वती संगे॥
🌼 ।। जय श्री कृष्ण ।।🌼
💥।। शुभम् भवतु।।💥
♨️ ⚜️ 🕉🌞 🌞🕉 ⚜🚩
अगर आपको हमारा पंचांग नियमित चाहिए तो आप मुझे फॉलो करे
https://whatsapp.com/channel/0029Va65aSaKrWR4DbSSCq0r
♨️ ⚜️ 🕉🌞 🌞🕉 ⚜🚩
🔱🇪🇬जय श्री महाकाल सरकार 🔱🇪🇬 मोर मुकुट बंशीवाले सेठ की जय हो 🪷*
▬▬▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ
*♥️~यह पंचांग नागौर (राजस्थान) सूर्योदय के अनुसार है।*
*अस्वीकरण(Disclaimer)पंचांग, धर्म, ज्योतिष, त्यौहार की जानकारी शास्त्रों से ली गई है।*
*हमारा उद्देश्य मात्र आपको केवल जानकारी देना है। इस संदर्भ में हम किसी प्रकार का कोई दावा नहीं करते हैं।*
*राशि रत्न,वास्तु आदि विषयों पर प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं अतः संबंधित कोई भी कार्य या प्रयोग करने से पहले किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें...*
*♥️ रमल ज्योतिर्विद आचार्य दिनेश "प्रेमजी", नागौर (राज,)*
*।।आपका आज का दिन शुभ मंगलमय हो।।*
🕉️📿🔥🌞🚩🔱ॐ 🇪🇬🔱


