Type Here to Get Search Results !

बाल विवाह मुक्त भारत बनाने का लिया संकल्प

 *बाल संरक्षण व बाल अधिकार पर उपखंड स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन*

*बाल विवाह मुक्त भारत बनाने का लिया संकल्प*

child

नागौर , 26 नवंबर। बाल अधिकारों की सुरक्षा और बाल विवाह की रोकथाम के लिए बुधवार को खींवसर पंचायत समिति सभागार में राजस्थान महिला कल्याण मंडल व प्रशासन द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया‌। कार्यक्रम की अध्यक्षता खींवसर एसडीएम सुनील पंवार ने की। कार्यक्रम में राजस्थान महिला कल्याण मंडल के निदेशक राकेश कुमार कौशिक व उपनिदेशक एवं प्रोजेक्ट ऑफिसर नानूलाल प्रजापति ने बाल अधिकारों को लेकर जानकारी दी। वहीं कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों व कार्मिकों को बाल विवाह के विरुद्ध शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में जिला समन्वयक गरिमा सिंह, तहसीलदार सुरेश कुमार, कार्यवाहक विकास अधिकारी दयालसिंह, जनप्रतिनिधि कानाराम पालियाल सहित खींवसर क्षेत्र के ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए संगठन प्रोजेक्ट मैनेजर नानूराम ने बताया कि आमजन में जागरूकता के लिए अभियान के जरिए गांव-गांव बाल विवाह के दुष्प्रभाव बताए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बाल अधिकारों की सुरक्षा और बाल विवाहों की रोकथाम के लिए सभी आगे आएं तथा आपसी समन्वय से इसके सकारात्मक परिणामों की ओर बढ़े।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निदेशक राकेश कौशिक ने कहा कि राजस्थान महिला कल्याण मंडल बाल विवाह रोकने के लिए आए दिन नवाचार कर रहा है। इसके तहत संगठन अब-तक जिले के करीब 250 गांवो को बाल विवाह मुक्त करवा चुका है। उन्होंने कहा कि समाज के सुधार में धर्मगुरुओं का सकारात्मक सहयोग रहने समाज में सुरक्षात्मक बदलाव आते हैं। 
अध्यक्षीय उद्बोधन में एसडीएम सुनील पंवार ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा भी समय-समय पर बालश्रम के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जाती है। वहीं ईंट भट्टो, खदानों, होटलों व ढाबों तक पहुंचकर बाल श्रमिकों को मुक्त कराया जाता है। इसके साथ ही बाल विवाह की शिकायत मिलने पर प्रशासन द्वारा तुरंत कार्रवाई की जाती है तथा समाज के लोगों से भी बाल विवाह नहीं कराने की समझाइश कर इसे रोकने के प्रयास किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि बाल विवाह एक अभिशाप है इसे सभी के सहयोग से रोका जा सकता है। इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान महिला कल्याण मंडल पिछले 50 वर्षों से कार्य करते हुए जिस प्रकार सकारात्मक परिणाम ला रहे हैं इन्हीं के सहयोग से समाज में बालश्रम व बाल विवाह को हम रोककर भारत को बाल विवाह मुक्त बना सकते हैं।
इस दौरान रेड एंड रेस्क्यू कोर्डिनेटर कृष्णकांत व्यास, फील्ड कोर्डिनेटर बनवारी लाल, हरदीन राम, मुकेश वैष्णव, सपना टाक सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
इसके बाद निदेशक राकेश कौशिक ने भाकरोद ग्राम पंचायत में मनरेगा श्रमिकों से मुलाकात कर क्षेत्र के बारे जानकारी ली तथा सरकारी योजनाओं को लेकर बातचीत की। इस मौके पर एडवोकेट सुरेंद्र भाकल, सरपंच परमा देवी ने उनका स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान खींवसर विधायक रेवंतराम डांगा के निवास पर स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं कृष्ण गोपाल गोशाला व तारकिशन दरगाह में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया।
vipul

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad