*महिलाओं एवं बालिकाओं के अधिकारों, सुरक्षा तथा लिंग आधारित हिंसा के प्रति किया जागरूक*
दिनांक 27 नवंबर 2025 को महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र, महिला पुलिस थाना नागौर द्वारा संस्कार अकैडमी गांछा बस्ती नागौर, स्टार कंप्यूटर सेंटर मानसर रोड नागौर तथा आकांक्षा कंप्यूटर सेंटर मानसर चौराहा नागौर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
यह कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस एवं मानवाधिकार दिवस के अवसर पर लिंग आधारित हिंसा (GBV) उन्मूलन पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित किया गया।
महिला एवं बाल विकास विभाग, मंत्रालय भारत सरकार तथा निदेशालय महिला अधिकारिता राजस्थान, जयपुर द्वारा दिनांक 25 नवम्बर से प्रारम्भ इस अभियान के तहत समाज में महिलाओं एवं बालिकाओं के अधिकारों, सुरक्षा तथा लिंग आधारित हिंसा के प्रति जागरूकता बढ़ाने संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में महिला सुरक्षा सलाह केंद्र की परामर्शदाता सपना टाक उपस्थित रही और प्रतिभागियों को महिला अधिकार, सुरक्षा उपाय, शिकायत निवारण तंत्र तथा सहायता उपलब्ध संसाधनों के बारे में जानकारी प्रदान की।


