विश्व एड्स दिवस पर नागौर में जिला स्तरीय कार्यक्रम एवं कार्यशाला आयोजित
*विश्व एड्स दिवस मनाया*
नागौर 01दिसम्बर# विश्व एड्स दिवस पर नागौर के जेएलएन राजकीय जिला चिकित्सालय के एआरटी सेंटर में जिला स्तरीय कार्यशाला एवं रेड रिबन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. जितेंद्र पातावत (नोडल अधिकारी) ने की।
कार्यक्रम में सह-नोडल अधिकारी डॉ. धर्मेन्द्र गोदारा, डॉ. राजेंद्र बेड़ा (चेस्ट एवं टीबी विशेषज्ञ), डॉ. रामसुख (दंत रोग विशेषज्ञ), डॉ. भरत सिंह (मेडिकल ऑफिसर) सहित कई चिकित्सकों और टीम सदस्यों ने मार्गदर्शन दिया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में एआरटी सेंटर के स्टाफ शिवराम (काउंसलर), गरीबराम (काउंसलर), लेखराम (डाटा मैनेजर), हेमाराम (फार्मासिस्ट), अनिकेत गहलोत (लैब टेक्नीशियन)
तथा कम्युनिटी केयर कोऑर्डिनेटर बुलवंति का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
सहयोगी एनजीओ बीएनपी से राजू पारासर (प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर), कुलदीप चोटिया (हेल्थ प्रोमोटर) एवं धर्माराम (पीयर हेल्थ चैम्पियन)
ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में एचआईवी/एड्स से संबंधित रोकथाम, उपचार, जागरूकता और सामाजिक कलंक को कम करने पर विस्तृत चर्चा हुई। विशेषज्ञों ने बताया कि एड्स उन्मूलन के लिए स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, उपचार की सुलभता, सामाजिक स्वीकृति तथा समुदाय की भागीदारी आवश्यक है।

