ओटो रिफरेक्टर मशीन द्वारा 232 मरीजों की आंखों की जांच कर 65 मरीजों ऑपरेशन के लिए चयनित
लायंस क्लब नागौर के तत्वावधान में हंसा गहलोत धर्म पत्नी जेठमल गहलोत के सौजन्य से पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय चिकित्सालय नागौर में दिनांक 29 दिसंबर 2025 सोमवार से शुरू हुए तीन दिवसीय विशाल निशुल्क नेत्र जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर आयोजित किया गया
क्लब के सचिव राजेश रावल व चिकित्सा समिति के अध्यक्ष लायन मनोज कचोलिया ने बताया राजकीय चिकित्सालय नागौर व जिला अंधता निवारण समिति नागौर के सयुक्त तत्वाधान में आयोजित शिवर में डॉ. धर्मेंद्र डूडी, डॉ. देवेन्द्र शर्मा व उनकी टीम द्वारा राजकीय जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय, नागौर में सोमवार 29 दिसंबर को ओटो रिफरेक्टर मशीन द्वारा 232 मरीजों की आंखों की जांच कर 65 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चयनित कर 30 दिसम्बर मंगलवार को सभी मरीजों के बिना टांके लेंस प्रत्यारोपित किये गये इस शिविर का अवलोकन पूर्व प्रांतपाल लायन जेठमल गहलोत व आई कैंप के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन लायन राकेश गहलोत ने किया इस अवसर पर पूर्व प्रांतपाल लायन जेठमल गहलोत ने कहा कि अगर आपके प्रयासों से किसी को भी नेत्र ज्योति मिलती है तो इससे बड़ी कोई सेवा नहीं है
क्लब के कोषाध्यक्ष लायन अमर चंद गहलोत ने बताया कि ऑपरेशन किए गए सभी मरीजो के रहने, भोजन, दवाई व काले चश्मे की व्यवस्था निशुल्क थी, शिविर प्रभारी लायन ईश्वर चंद्र सोनी ने बताया कि ऑपरेशन हुए सभी मरीजों की आंखों की पट्टी खोलकर उन्हें काले चश्मे व दवाइयां दे कर ऑपरेशन के बाद बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में सभी मरीजों को डॉक्टर देवेन्द्र शर्मा ने जानकारी दी इस शिविर में डॉक्टर धर्मेन्द्र डूडी, डॉक्टर देवेन्द्र शर्मा, रेजिडेंट डॉक्टर कल्पना, नेत्र सहायक भवानी शंकर शर्मा, नर्सिंग स्टाफ रवि अपूर्वा, खुशालीराम टाक, उमेश खत्री, उत्तम, सचिन व नर्सिंग स्टूडेंट्स व लायंस क्लब के संजय गोयल, राकेश गहलोत, रमेश सोनी, चिकित्सा समिति के अध्यक्ष लायन मनोज कुमार कचोलिया, प्रमिल नाहटा, मुनेंद्र सुराणा आदि अन्य सदस्यों ने अपनी सेवाएं दी l

