Type Here to Get Search Results !

भारी वर्षा से गिनाणी की आड की दीवार गिरी जिससे जनता परेशान

 भारी वर्षा से गिनाणी की आड की दीवार गिरी जिससे जनता आज तक परेशान 

ginnani

bhari

पिछले दिनों नागौर में हुई भारी बरसात के कारण गिनाणी तालाब की जो दीवार गिरी इसके लिए आमजन ने प्रशासन को कई बार अवगत करवाया परन्तु आज तक प्रशासन ने सुध नहीं ली 
किशोर  पारख ने बताया गिनानी की आड़ की दीवार भारी वर्षा के कारण गिर गई अभी तक कोई जनप्रतिनिधि, विधायक, सांसद वर्तमान दोनों ने इस और धयान नहीं दिया जबकि सरकार से विकास का फण्ड भी मिलता है परन्तु कोई भी ध्यान नहीं दे रहे है इस रोड पर पहले चार पहिया वाहन बाजार, काजियों के चौक बाजार जाती थी परन्तु अब केवल अब दोपहिया वाहन भी मुश्किल से जा पाते है आमजन भी गुजरने से डरते है  

पर ये सबसे बड़ी समस्या है कोई भी जनप्रतिनिधि, अधिकारी का इस तरफ गोर नहीं कर रहे
 किशोर  पारख ने कहा जन प्रतिनिधियों को दीवार बनाकर आमजन को राहत दिलवानी चाहिए परन्तु केवल वोट लेने के वक्त आते है जीतकर वापस कोई सुध लेने नहीं आते l

vipul

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad