भारी वर्षा से गिनाणी की आड की दीवार गिरी जिससे जनता आज तक परेशान
पिछले दिनों नागौर में हुई भारी बरसात के कारण गिनाणी तालाब की जो दीवार गिरी इसके लिए आमजन ने प्रशासन को कई बार अवगत करवाया परन्तु आज तक प्रशासन ने सुध नहीं ली
किशोर पारख ने बताया गिनानी की आड़ की दीवार भारी वर्षा के कारण गिर गई अभी तक कोई जनप्रतिनिधि, विधायक, सांसद वर्तमान दोनों ने इस और धयान नहीं दिया जबकि सरकार से विकास का फण्ड भी मिलता है परन्तु कोई भी ध्यान नहीं दे रहे है इस रोड पर पहले चार पहिया वाहन बाजार, काजियों के चौक बाजार जाती थी परन्तु अब केवल अब दोपहिया वाहन भी मुश्किल से जा पाते है आमजन भी गुजरने से डरते है
पर ये सबसे बड़ी समस्या है कोई भी जनप्रतिनिधि, अधिकारी का इस तरफ गोर नहीं कर रहे
किशोर पारख ने कहा जन प्रतिनिधियों को दीवार बनाकर आमजन को राहत दिलवानी चाहिए परन्तु केवल वोट लेने के वक्त आते है जीतकर वापस कोई सुध लेने नहीं आते l


