*कटानिया होंगे नए कोषाधिकारी*
नागौर,30 जनवरी/शुक्रवार को कोषालय नागौर में "भावभीनी सेवानिवृति विदाई समारोह" में कोषालय अधिकारी (Treasury Officer) रामानुज मालानी की लगभग 39 वर्षों की उत्कृष्ट शासकीय सेवा पूर्ण होने पर दिनांक 30 जनवरी 2026 को उनके सेवानिवृत्त होने के अवसर पर कोषालय,नागौर में एक गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह में पूर्व कोषालय अधिकारी जगदीश गर्ग, निर्मल पारीक, जिला अध्यक्ष श्रीमति शिमला जाखड़ एवं दिनेश सांगवा ने मालानी के दीर्घ सेवाकाल की सराहना करते हुए उनके कार्यों को अनुकरणीय बताया। मंच संचालन ओम मुथा द्वारा किया गया. मालानी ने अपनी पूरी सेवा अवधि में ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा एवं प्रशासनिक दक्षता के साथ कार्य करते हुए विभाग की गरिमा को सदैव बनाए रखा।
कार्यक्रम के अंत में नए कोषाधिकारी दिनेश कटानिया द्वारा श्री मालानी के उज्ज्वल भविष्य, उत्तम स्वास्थ्य एवं सुखद सेवानिवृत्त जीवन की कामना करते हुए उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर कोषालय कार्यालय के अधिकारीगण आनंद व्यास, मनोहर लाल मांडन, रामेश्वर लाल टांडी ,रामलाल सैनी, अमित जैन, मुकुल चौधरी, चंद्रपाल सिंह राठौड़, नुसरत, मोनिका, चतुर्भुज और रामकैलाश उपस्थित रहे तथा भावभीनी विदाई के साथ मालानी को सम्मानित किया गया।

