Type Here to Get Search Results !

नागौर जलमग्न, बारिश से नया दरवाजा की दीवार ढही, दुकानों व निचले इलाकों में भरा पानी




 बारिश से नया दरवाजा की दीवार ढही, निचले इलाकों में भरा पानी

नागौर // चार दिन के अंतराल के बाद नागौर में शुक्रवार को पौन घंटे झमाझम बारिश हुई। बारिश से जहां निचले इलाकों में पानी भर गया। वहीं नया दरवाजा की दीवार ढह गई। उधर बारिश के साथ ही मौसम सुहाना हो गया। पिछले चार दिनों से बारिश नहीं हो रही थी तथा इस बीच उमस व गर्मी ने भी तेवर दिखाने शुरू कर दिए। दिनभर भीषण गर्मी व उमस के साथ रातें जरूर ठंडी थी। शुक्रवार को भोर होने के बाद ही आसमाना में काली घटाओ ने डेरा डालना शुरू कर दिया था। सुबह सवा दस से साढ़े दस के बीच एकबार हल्की बारिश हुई। इसके बाद बारिश तो थम गई मगर उमस भी बढ गई। साढ़े 11 बजे के करीब हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई और थोड़ी देर में ही बारिश ने गति पकड़ ली। देखते देखते झमाझम बारिश शुरू हो गई। इससे शिवबाड़ी, किले की ढाल, कुम्हारी दरवाजा, नकाश गेट सहित निचले इलाकों में पानी भर गया। बारिश के साथ ही परनाले बह चले और नालियों का पानी सड़कों पर आ गया। सड़कें जलमग्न हो गई और लोगों को आवागमन में भी परेशानी उठानी पड़ी।

दुकानों में घुस गया पानी, नया दरवाजा की दीवार ढही

बारिश को चलते वार्ड नंबर 11 के नया दरवाजा से अहिंसा सर्किल वाले मार्ग पर दुकानों पर पानी भर गया। इस कारण कई दुकानदारों को परेशानी हुई। उधर नया दरवाजा की एक दीवार ढह गई। गनीमत रही कि उस समय मौके पर कोई नहीं था वरना हादसा हो जाता। इसके अलावा वार्ड 11 के सोनीजी की बाडी एरिया की सभी गलियां जलमग्न हो गई। पूरी कॉलोनी में बारिश के साथ ही कीचड फैल गया। यही स्थिति सुगनसिंह सर्किल की रही। यहां भी जलभराव हो गया। शहर के माही दरवाजा, लोहारपुरा, दिल्ली दरवाजा और मिर्धा कॉलेज से वाटर वर्क्स चौराहे तक पानी ही पानी हो गया। यह सड़क पूरी तरह जलमग्न हो गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad