लॉयन्स क्लब के संस्थापक सर मेल्विन जॉन्स के जन्मदिवस एवं मकर संक्रान्ति के अवसर पर जरूरत मंद को भोजन व मूक बघिर को मिठाई तिल पपड़ी, लडडू का किया वितरण
लॉयन्स क्लब इटरनेशनल के संस्थापक सर मेल्विन जॉन्स के जन्मदिवस एवं मकर संक्रान्ति के अवसर पर लॉयन्स क्लब नागौर द्वारा इंद्रा रसोई में जरूरत मंद को भोजन व मूक बघिर को मिठाई तिल पपड़ी तिल लडडू का वितरण किया गया इस अवसर पर मेल्विन जॉन्स की तस्वीर पर माल्यार्पण कर मोमबत्ती, फूलों व दीप प्रजव्वलित कर उन्हें नमन किया गया। क्लब अध्यक्ष लॉयन पूर्णिमा कात्याल व सचिव लायन राजेश रावल ने बताया की सभी सदस्यों द्वारा जरूरतमंदों में फलफुट सूखा मेवा, तिल के लड्डू व मिठाई वितरित करके ये पर्व हर्पोल्लस के साथ मनाया गया। इस अवसर पर रीजन चेयरमेन लायन दिलीप पित्ती पूर्व प्रांतपाल लायन जेठमल गहलोत लायन मनोज कचोलिया, लॉयन प्रमिल नाहटा, एम जे एफ लॉयन कृपाराम भाटी, लॉयन तिलोक देवड़ा, संजय गोयल उपस्थित रहे।

